Shaitaan: अजय देवगन ने साझा किया फिल्म ‘शैतान’ का पहला पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज…

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। अजय देवगन ये फिल्म मार्च में लेकर आ रहे हैं।

News jungal desk: अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘शैतान’ की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। आपको बता दें कि अजय ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट साझा किया है। इसी के साथ रिलीज डेट भी बताई है। ये फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन के अलावा फिल्म में आर. माधवन और ज्योतिका भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म
यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है। इसके साथ ही फिल्म ‘शैतान’ को ‘वश’ नाम की गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है। अजय देवगन और माधवन की यह फिल्म ‘शैतान’ नाम से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विकास बहल ने संभाली है।

यूजर्स ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि अभिनेता अजय देवगन बीते वर्ष फिल्म ‘भोला’ में नजर आए थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हुई। फिलहाल इसे अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। ‘शैतान’ के अलावा अजय ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। अजय देवगन की ‘शैतान’ का फर्स्ट लुक पोस्टर देख यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब अजय देवगन डराएंगे।’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘ये डरावनी फिल्म है?’

Read also: गर्भगृह से सामने आई रामलला की नई तस्वीर, ट्रक से लेकर गर्भगृह तक की दिखी यात्रा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top