Site icon News Jungal Media

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की फिल्म भोला ,दुनियाभर में धूम मचा रही है

Bholaa World Wide 100 Crore Collection: ‘भोला’ ने फाइनली ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

News Jungal Desk :– बॉक्स ऑफिस (box office) पर अजय देवगन (Ajay Devgn ) स्टारर ‘भोला’ को खूब उतार-चढाव का सामना करना पड़ा है। इस बीच अब ‘फिल्म भोला (film Bholaa) ’ ने फाइनली ग्लोबली बॉक्स ऑफिस (box office) पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘फिल्म भोला’

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म भोला (film Bholaa) ने 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) पर 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म भोला (film Bholaa) की कुल कमाई अब 80.29 करोड़ रुपये हो गई है और फिल्म भोला (film Bholaa) का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 101.50 करोड़ रुपये है।

इस फिल्म को ये माइल्स स्टोन पार करने में फिल्म भोला (film Bholaa) को 17 दिन लगे। वहीं, के लिए फिलहाल घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) पर कोई कम्पटीशन नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वीक में ये फिल्म भोला (film Bholaa) 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का घरेलू नेट बिजनेस कर सकती है।

Read also : मेकअप ब्रश में होता है टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया, नई स्टडी का खुलासा

Exit mobile version