शरद पर बोले अजित पवार-’83 साल के हो गए, कब रिटायर होंगे?’, चुनाव चिन्ह के लिए EC से किया संपर्क

Sharad Vs Ajit Pawar: अजित पवार ने NCP सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपकी 83 साल के हो हए. आप कब रिटायर होंगे. मुझे आपका आशीर्वाद क्यों नहीं मिलता, क्या मैं उन सक्षम लोगों में से एक नहीं हूं जो महाराष्ट्र चला सकते हैं? अब हम एनसीपी को आगे ले जाएंगे.

News Jungal Desk: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ बगावत करके महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार ने बुधवार को मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया. अजित पवार गुट की बुलाई इस बैठक में एनसीपी के 35 विधायक मौजूद रहे. इस दौरान अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रिटायर होकर उन्हें आशीर्वाद कब देंगे.

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ कांग्रेस में रिटायरमेंट की उम्र 56 वर्ष है, बीजेपी में 75 वर्ष. आपकी 83 साल के हो गए हैं. आप कब रिटायर होंगे. मुझे आपका आशीर्वाद क्यों नहीं मिलता, क्या मैं उन सक्षम लोगों में से नहीं हूं जो महाराष्ट्र चला सकते हैं? हम एनसीपी को आगे ले जाएंगे.’

Read also: राजस्थान को मिलेगी 7 जुलाई को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात,ये होगा रूट, समय और किराया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *