– अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का प्रांतीय स्वर्ण जयंती वर्ष उद्घाटन समारोह संपन्न
*कानपुर, 9 मार्च :* अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का प्रांतीय स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह शनिवार को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में आयोजित हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोई भी सामान जितने में बन रहा है, उससे कई गुना कीमत में बिक रहा है इसलिए एमआरपी का कोई मानक न होने के कारण लोग वस्तुओं पर मनमानी एमआरपी लिखते हैं, एमआरपी लिखने का फॉर्मूला होना चाहिए और उत्पादन मूल्य लिखा जाना चाहिए।
मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि ग्राहक अपने बजट के हिसाब से कुछ चाहता है मगर दुकानदार उसे भ्रमित करके कुछ और बेचता है।। हम जो देखना चाहते हैं और दुकानदार क्या दिखाना चाह रहा है, यह महत्वपूर्ण घटक है। महंगी चीजें अच्छी होती हैं, यह कहकर ग्राहकों को भ्रमित किया जाता है।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है, इससे वे आसानी से धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। साइबर ठगी के इस दौर में लोगों को अपनी निजी जानकारी किसी को नहीं बतानी चाहिए। समाज में भय दिखाकर समान बेचने की प्रवृत्ति हावी है, इस पर अंकुश लगे।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी में कहा कि संपूर्ण विश्व ग्राहक है। ग्राहक मिलावटखोरी के शिकार हैं। क्वालिटी कंट्रोल के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की मजबूती समाज की आवश्यकता है। संचालन प्रांत सचिव सचिन शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा, प्रांत विधि प्रमुख डॉ. प्रशांत मिश्रा, सह प्रांत रोजगार सृजन प्रमुख सौरभ त्रिपाठी, प्रांत महिला प्रमुख निमिषा त्रिपाठी, राजीव महाना, डॉ. उमेश पालीवाल, भूपेश अवस्थी, मूलचंद्र सेठ, लखन लाल ओमर, उमेश द्विवेदी एडवोकेट, माधुरी शर्मा, नीलम अग्निहोत्री, निशान्त पोरवाल, नीरज शिवहरे आदि उपस्थित रहे।