बता दें कि आज खालसा इंटर कॉलेज अखिलेश यादव पहुंचेंगे. नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे ।
News jungal desk : बिजनौर- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सामाजिक न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम आज होना है इस कार्यक्रम में पूर्व CM अखिलेश यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि आज 12.30 बजे खालसा इंटर कॉलेज अखिलेश यादव पहुंचेंगे. नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में जनसभा होगी.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज बिजनौर जायेगें . और वो ही समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का समापन करेंगे.खालसा इंटर कॉलेज के मैदान में संबोधित करेंगे.लगभग . नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा करेंगे.
यह भी पढ़े : लखनऊ समेत सात शहरों में ED ने मारी छापेमारी,23 ठिकानों पर प्रवर्तननिर्देशालय ने बनाया निशाना