News Jungal Media

अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस, लोग बोले- movies से पैसे आ नहीं रहे तो ऐसे ही कमाओ….

Akshay Kumar Dance Video : अक्षय कुमार इन दिनों अपने ‘द एंटरटेनर्स टूर’ को लेकर यूएस में है। अब इसी टूर से अक्षय कुमार का एक डांस वीडियो सामने आया है। इसमें वह घाघरा पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

 न्यूज जंगल डेस्क :- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने ‘द एंटरटेनर्स टूर’ (The Entertainers Tour) के लिए यूएस में हैं। इस टूर में अक्षय कुमार के साथ नोरा फतेही, मौनी रॉय, (Mouni Roy), सोनम बाजवा, दिशा पाटनी सहित तमाम स्टार्स हैं, इसी बीच अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) का ‘द एंटरटेनर्स टूर’ का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो (Video ) में वह घाघरा पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं।

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) घाघरा पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं। फिर अक्षय कुमार के साथ नोरा फतेही आ जाती हैं और दोनों मिलकर ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’ (‘Main Anari Tu Khiladi’) पर डांस करते हैं।

बताते चलें कि  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये डांस परफॉर्मेंस यूएस में ‘द एंटरटेनर्स टूर’ के दौरान का है। अक्षय कुमार के इस वीडियो को फैंस जहां पसंद कर रहे हैं, वहीं, सोशल मीडिया (social media) के तमाम यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘बस यही देखना बाकी रह गया था।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘फिल्म से तो पैसे आ नहीं रहे तो ऐसे ही पैसे कमाओ।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई घाघरा चोली ही पहनो, पिक्चर तो तुमसे हिट हो नहीं रही।’ एक यूजर (user) ने लिखा है, ‘मूवी (movie ) फ्लॉप हुई, यहीं काम रह गया इनका अब

ये भी पढ़ें:-: फरवरी में उपेंद्र कुशवाहा तो मार्च में मीना सिंह, आज नीतीश कुमार को लग सकता है बड़ा झटका

Exit mobile version