News Jungal Media

अक्षय की फिल्म OMG 2 जल्द रचेगी इतिहास, देखें कलेक्शन…

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 box office पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। साथ ही शानदार परफॉर्म भी कर रही है।

News jungal desk:– अक्षय कुमार और यामी गौतम, Pankaj Tripathi की फिल्म OMG 2 की कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है। OMG 2 को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इसे अब box office पर टिक पाना मुश्किल हो रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में आसानी ने पहुंच गई थी लेकिन अब फिल्म को 150 करोड़ का कलेक्शन करना ना-मुमकिन सा लग रहा है।

जानिए 14वें दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के आंकड़ों के अनुसार, 14वें दिन का कलेक्शन 2.85 करोड़ है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने 126.58 करोड़ कमा लिए हैं। बात करें बीते दिन की तो Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 ने बीते दिन 3.01 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की कमाई में अब गिरावट आ रही है। फिल्म ने 14वें दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है।

Read also: मंत्री तेजप्रताप यादव ने ननिहाल में किया बड़ा कांड! लालू-राबड़ी के लाल की हेकड़ी वाला Video वायरल

Exit mobile version