News Jungal Media

Alia Bhatt ने रणबीर को टॉक्सिक कहे जाने पर दी प्रतिक्रिया, बोली ऐसे नही है रणबीर, गलत समझते है लोग…

News jungal desk:— करण जौहर का शो कॉफी विद करण (coffee with karan) चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में आलिया भट्ट और Kareena Kapoor इस शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान दोनों ने मस्ती की और करण जौहर (Karan Johar) के सवालों के खुलकर जवाब दिए। दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को टॉक्सिक कहे जाने पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बेवजह उठी कई चीजेंMany things arose unnecessarily

बता दें कि एक वीडियो के दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा था कि रणबीर कपूर उनको लिपस्टिक नहीं लगाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को टॉक्सिक हस्बेंड कहने लगे। अब कॉफी विद करण के दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस बयान पर रिएक्शन दिया है। आलिया कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि बहुत सारी चीजें बेवजह उठा ली जाती हैं। जब मैंने देखा अपनी टीम के साथ मेरा बयान कुछ और ही जा रहा था। फिर मैंने कहा ठीक है जाने दो। क्योंकि वो लोग तो कुछ न कुछ हमेशा कहा ही करते हैं।’

जब रणबीर को कहा गया टॉक्सिकWhen Ranbir was called toxic

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा, कई आर्टिकल ऐसे भी आए जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को टॉक्सिक शख्स तक कहा गया। आलिया ने आगे कहा- ‘दुनिया में इतने सारे मुद्दे हैं, जिन पर लोग बात कर सकते हैं, लेकिन बात उस बारे में हो रही है जिसका मतलब ही गलत निकाल लिया गया हो। मुझे सिर्फ एक बात का बुरा लगा कि जैसा लोग रणबीर को समझते हैं वो वैसे बिल्कुल भी नहीं है, वो लोगों की सोच से एक दम अलग हैं।’

क्यों शुरू हुआ पूरा विवादWhy did the whole controversy start?

दरअसल यह पूरा मामला आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के एक वीडियो के बाद शुरू हुआ था। दरअसल, वोग इंडिया के लिपस्टिक हैक से जुड़े एक वीडियो में Alia Bhatt ने कहा था कि वह ज्यादातर न्यूड लिपस्टिक ही लगाती हैं। इसके बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने वीडियो में लिपस्टिक लगाई और उसे पोंछ दिया। इसके बाद आलिया ने कहा कि वह लिपस्टिक लगाने के बाद उसे वाइप कर देती हैं। क्योंकि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। जब वह उनके ब्वॉयफ्रेंड थे और आलिया उनसे मिलने जाती थीं, तब भी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनसे लिपस्टिक पोंछने के लिए कहते थे क्योंकि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को उनके नेचुरल लिप्स ज्यादा पसंद हैं। इसके बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को जमकर ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़े :रणबीर की एनीमल ने रिलीज से पहले कमाए करोड़ों फिल्म के बिक इतने सारे टिकट

Exit mobile version