Alia Bhatt: अभिनेता राम चरण के साथ काम करने में बेहद खुश थी आलिया, की जमकर तारीफ…

आलिया ने राम चरण के साथ फिल्म के प्रमोशन के दौरान का अनुभव साझा करते हुए कहा कि ,  ‘आरआरआर फिल्म में उनके साथ काम करने में मुझे बहुत ही अच्छा लगा। इसके साथ ही वे मुझे सहज महसूस कराते थे।’

News jungal desk: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं।अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर हर तरफ चर्चा में छाई हुई हैं। आपको बता दें कि आलिया इस फिल्म में अभिनय ही नहीं करण जौहर के साथ मिलकर सह-निर्माण का कार्य भी कर रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने साउथ अभिनेता राम चरण की तारीफ की। इसके अलावा आलिया ने उनके साथ फिल्म ‘आरआरआर’ में  काम करने का भी अनुभव साझा किया।

सहज महसूस कराते थे रामचरण
आलिया ने राम चरण के साथ फिल्म के प्रमोशन के दौरान का अनुभव साझा करते हुए कहा कि ,  ‘आरआरआर फिल्म में उनके साथ काम करने में मुझे बहुत ही अच्छा लगा। हम जिन स्थानों पर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जाते थे, जो कुछ लड़कियों के लिए अराजक थे। उस समय राम लगातार मुझसे पूछते रहते थे कि मैं कहां हूं, ठीक हूं या नहीं। मुझे किसी भी तरह की दिक्कत तो नहीं है। इसके साथ ही वे मुझे सहज महसूस कराते थे।’

राम चरण को लिए कही यह बात
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं गर्व से कह सकती हूं कि वे मेरे एक अच्छे दोस्त हैं। वे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं एक दिग्गज अभिनेता और अच्छे व्यक्ति के रूप में देखती हूं। मैं उनकी जितनी तारीफ करूं उतनी कम है, क्योंकि वे बहुत ज्यादा दयालु हैं। राम सेट पर बिना शोर-शराबा किए शांति से काम करते हैं।’

‘जिगरा’ में काम करती नजर आएंगी आलिया
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। इन दिनों आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ में बेहद व्यस्त हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को अगले साल 2024 में रिलीज किया जाएगा। वहीं, राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे एस शंकर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘गेम चेंजर’ में सभी को नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण इस फिल्म में एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाएंगे। बताया जा रहा है कि उनकी यह फिल्म सितंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read also:  रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती है शहनाज, बताई ये दिलचस्प बातें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top