कान्स 2024 में इतिहास रचने वाली फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ अब थिएटर्स में धमाल मचाने को है तैयार!

Cannes Film Festival में इस बार भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैंड प्रिक्स जीतकर इतिहास रच दिया है, जिसकी स्क्रीनिंग के बाद दर्शक आठ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे |

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट

पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने गुरुवार रात 77वें कांस समारोह में अपने वर्ल्ड प्रीमियर पर धूम मचा दी, जिसे अंतरराष्ट्रीय आलोचकों से प्रशंसा भी मिली।ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट30 वर्षों में फेस्टिवल के प्रतियोगिता खंड के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

All We Imagine as Light (ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट)

फिल्म (all we imagine as light movie) की स्क्रीनिंग के बाद, इसे आठ मिनट तक खड़े होकर तालियां मिलीं, जिससे यह फिल्म कान्स 2024 के इस संस्करण की सबसे लंबी स्क्रीनिंग में से एक बन गई। कपाड़िया जैक्स ऑडियार्ड और योर्गोस लैंथिमोस जैसे यूरोपीय दिग्गजों, अमेरिकी लेखकों डेविड क्रोनबर्ग और पॉल श्रेडर और एशियाई फिल्म निर्माता जिया झांगके के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी |

all we imagine as light movie

‘द गार्जियन’ के पीटर ब्रैडशॉ ने फिल्म (grand prix award 2024 winner) की ताजगी और भावनात्मक स्पष्टता की प्रशंसा की | स्क्रीनिंग के बाद की शुरुआती समीक्षाएं शानदार थीं। अंतरराष्ट्रीय आलोचक फियोना होलीगांव ने लिखा, ” एक प्रतिभाशाली वृत्तचित्र निर्माता की कल्पना में, यह शुरुआत ल्यूक्रेसिया मार्टेल या एलिस रोहरवाचर के काम की याद दिलाती है , फिर भी इसमें एक मजबूत रोमांटिक तत्व है जो हांगकांग शहर और वोंग कार वाई के बीच प्रेम संबंधों की भी याद दिलाता है।”

क्या है ‘All We Imagine as Light’ फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी (all we imagine as light story in hindi) की बात करें तो इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है जो मलियाली हैं और मुंबई में रहती हैं | दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही हैं | साथ ही फिल्म में पार्वती नाम की एक महिला की भी कहानी दिखाई गई है |

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट की कहानी

इन तीनों महिलाओं की कहानी द्वारा एक बार फिर से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किसी महिला के लिए आज के समाज में भी क्या स्पेस है | वो सारा जीवन बस दूसरों की मदद और देखभाल में लगा देती हैं और इसके बदले में उन्हें क्या मिलता है? कुछ पैसे, थोड़ी सी आजादी या तारीफ | लेकिन यहाँ तो बात महिलाओं के हक की है | फेमिनिस्ट विचारधारा को बल देती ये फिल्म काफी सुंदर तरह से पिरोई गई है |

All We Imagine As Light Theatre Release

all we imagine as light release date

पायल कपाड़िया की मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फ्रांस में 2 अक्टूबर 2024 (all we imagine as light release date) को रिलीज होने जा रही है। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ Cannes 2024 में स्क्रीनिंग में धमाल मचाने के बाद अब थिएटर्स पर भी झण्डे गाड़ने को तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी नॉर्थ अमेरिका के थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़े: OTT पर आयी इस फिल्म का टीजर हुआ था श्मशान घाट पर रिलीज, लोगो के उड़ गये थे होश !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top