News Jungal Media

खाने के साथ-साथ गाजर को चेहरे पर भी कर सकतें हैं इस्तेमाल,मिलेगा ये फायदा !

भरपूर इस्तेमाल के लायक और अच्छा है. ऐसे में लोग गाजर के हलवे के साथ-साथ गाजर की अलग-अलग डिश को खाना ज्यादा पसंद करते है.मगर गाजर हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे सेहत के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा है.

News jungal desk : ठंड का मौसम आ चुका है. अब धीरे-धीरे करके पत्ते वाली सब्जियां और गाजर मिलने भी शुरु हो गए है. वैसे गाजर हमारी सेहत के लिए बेहद ही भरपूर इस्तेमाल के लायक और अच्छा है. ऐसे में लोग गाजर के हलवे के साथ-साथ गाजर की अलग-अलग डिश को खाना ज्यादा पसंद करते है.मगर गाजर हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे सेहत के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा है

गाजर के अंदर कई तरीके के विटामिन्स Vitamins मिलते है. इसे पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है. स्किन की समस्याओं के जल्दी छुटकारा पाना है तो गाजर को रेगुलर इस्तेमाल में लाएं.

चलिए अब आपको बताते हैं कि किस तरीके से आप गाजर को अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

गाजर के जूस में 1चम्मच एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिक्स करें. अब कॉटन की मदद से इस मिक्सचर को अपने फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धोलें. इसे दिन में दो बार अपनाए ताकि त्वचा का एक्सट्रा ऑयल कम होने लगेगा.

यह भी पढ़े : पीएम को पनौती कहने भड़क उठे अश्वनी चौबे, बोले- काशी के लोगों का लगेगा श्राप

Exit mobile version