Site icon News Jungal Media

सिर्फ ₹5,000 की किस्त में घर ले आयें 36 की माइलेज वाली कार

Maruti Suzuki Alto K10 2024

यदि आप भी चाहते है 5000 की क़िस्त देकर एक अच्छे माइलेज वाली कार जोकि 36 की माइलेज देती हो और Best Car In Low Budget भी हो तो हम आपकों बताएँगे कौन सी है वो कार..

News Jungal Desk: ऑफिस जाना हो या कॉलेज, आजकल सभी को बस के धक्के खाने पड़ते है जो किसी को भी अच्छा नहीं लगता है इससे बचने के लिए कई लोग बाइक ले लेते हैं, लेकिन इसमें आपको ट्रैफिक का धुआं और धूल-धक्कड़ झेलनी पड़ती है. इसके साथ ही हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच बाइक की सवारी सुरक्षित नहीं होती और एक्सीडेंट होने का भी खतरा भी बहुत अधिक बढ़ जाता है, ऐसे में एक कार ही आपकी परेशानी का सीधा समाधान कर सकती है |

लेकिन आजकल के आम आदमी के लिए कार लेना एक सपने से कम नहीं है | कई लोग एक शानदार कार लेने के बारे में मन ही मन सोचते हैं, लेकिन बढ़ती कीमत और पेट्रोल के आसमान छूटे दाम की वजह से उन्हें मजबूरन पीछे हटना पड़ता है | ऐसे में यदि आपको एक ऐसी गाड़ी मिल जाए जिसका मेंटेनेंस एक मोटरसाइकिल जितना ही हो, माइलेज भी शानदार दे और आसान किस्तों में आपके पास आ जाए, तो क्या आप उसे लेने से मना करेंगे? इसको को खरीदने के बाद आप शान से सवारी करते हुए अपनी मंजिल तक आराम से पहुंचेंगे.

हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 (Maruti Suzuki Alto K10) की, जो देश की सबसे लाभदायक कार में से एक है. आपको बता दें की Maruti Suzuki की ऑल्टो k10 न केवल कीमत में कम है बल्कि ये मायलेज में भी बेहतर है | पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ऑल्टो के10 सीएनजी (Alto K10 CNG) के विकल्प में भी कंपनी में मौजूद है | कार की खासियत है कि कम कीमत के बावजूद भी ये काफी एडवांस फीचर्स के साथ आती है | इसका साइज छोटा होने के बावजूद भी यह कार 5 लोगों के लिए बेहतरीन सिटिंग स्पेस रखती है |

फ्यूल एफिसिएंट है इंजन

ऑल्टो के10 में कंपनी ग्राहक को 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है तथा इसके साथ ही इस कार में आपको सीएनजी का भी विकल्प मिलता है | आपको बता दें पेट्रोल में ये कार 65.71 बीएचपी और सीएनजी में55.92 बीएचपी की पावर जनरेट कराती है |

इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आपको मिलता है | वहीं अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में यह कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 की माइलेज बड़े आराम से देती है |

मेंटेनेंस खर्च है बहुत कम

आपको बता दें की ऑल्टो के10 का बूट स्पेस भी काफी शानदार है. इस कार में 214 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है | वहीं कार का मेंटेनेंस भी बहुत कम है और सर्विस चार्ज के तौर पर आपको साल में मात्र 5 से 6 हजार रुपये तक ही खर्च करने होंगे | यानि महीने के हिसाब से 400 रुपये का ही खर्च आयेगा हालांकि इसमें स्पेयर्स और पार्ट रिप्लेसमेंट का खर्च नहीं है.

Alto K10 Features

मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 को 7 वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है इसी के साथ कार में कई अलग अलग तरीके के फीचर्स भी दिए गए हैं | अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले ,डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बिना चाबी वाली एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं |

बस 5,000 रुपये आएगी ईएमआई

आपको बता दें की ऑल्टो के10 की कीमत मात्र 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है | ऐसे में यदि आप ऑल्टो के10 का बेस वेरिएंट खरीदते हैं तो ये कार आपको 4,43,170 रुपये ऑन रोड कीमत की आसानी से उपलब्ध हो जायेगी |

यदि आप गाड़ी के लिए 1,32,000 रुपये का डाउन पेमेंट (down payment) जमा करते हैं और 3.11 लाख रुपये के लिए 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 36 की माइलेज देने वाली K10 के लिए हर महीने 5,000 रुपये की ईएमआई देनी होगी | लेकिन आपको बता दें की यह लोन आपको क्रेडिट स्कोर (credit score) और बैंक की शर्तों के आधार पर ही दिया जाएगा |

Read also: अगर चाहते हैं सीएनजी कार का माइलेज, तो इन 5 चीजों का रखें ध्यान …

Exit mobile version