Site icon News Jungal Media

Amarnath Yatra:भक्त हो जाएं तैयार! बालटाल बेस कैम्प से अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

एक जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 93,000 से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित गुफा में पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी

News Jungal Desk :– मौसम में सुधार होते ही बालटाल आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा सोमवार को फिर से शुरू हो गई है । और यात्रियों की सुविधा के लिए चॉपर सेवा भी शुरू कर दी गई है । और  अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमरनाथ गुफा के आसपास आसमान साफ दिखने के बाद अधिकारियों ने गुफा मंदिर के द्वार खोल दिए है और वहां फंसे श्रद्धालुओं को दक्षिण कश्मीर के हिमालय में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन की अनुमति मिल गई है ।

बड़े पैमाने पर बारिश और भूस्खलन के बाद शुक्रवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी । खासकर दो मार्गों पर – पहला, जो कि अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग और दूसरा, गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग है । जैसे ही रविवार को मौसम में सुधार हुआ, 6491 तीर्थयात्रियों के एक जत्थे ने अमरनाथ पवित्र गुफा में दर्शन किए । और रविवार तक गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले 93,929 तीर्थयात्रियों में 4,700 पुरुष, 1,456 महिलाएं, 213 बच्चे, 116 साधु और 6 साध्वियां भी शामिल थीं ।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से रविवार को फिर से श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है । एक जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 93,000 से अधिक तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित गुफा में पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं । और अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी.

घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से अधिक अमरनाथ यात्रियों को सेना ने अनंतनाग जिले के काजीगुंड स्थित अपने शिविर में शरण दी है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दिन में खराब मौसम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने के कारण जम्मू से श्रद्धालुओं के किसी नये जत्थे को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है ।

Read also :- माता वैष्णो की यात्रा के दौरान कैमरा लैपटॉप समेत इन चीजों को ले जाने पर लगा बैन, जानें नए नियम

Exit mobile version