अमरनाथ यात्रा: कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था

 गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि श्री अमरनाथ जी की यात्रा सनतान संस्कृति की अटूट परंपरा व मान्यताओं का प्रतीक है. आज से इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. प्रशासन ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की हैं. आपकी सुखद यात्रा हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को उनके यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.

News Jungal Desk : वार्षिक अमरनाथ यात्रा शनिवार को आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए शुरू हो गई है । और तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है । और गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बालटाल आधार शिविर से हरी झंडी दिखाकर 62 दिवसीय तीर्थयात्रा की शुरुआत करी है । दर्शन करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है ।

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित बालटाल, वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए दोहरे मार्गों में से एक है । और दूसरा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग है । तीर्थयात्री आधार शिविर से लगभग 13,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर तक 12 किलोमीटर की यात्रा करेंगे । वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं । और उपायुक्त श्यामबीर ने बोला कि आधार शिविर में लगभग 6,000 यात्री पहुंचे है ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि यात्रा सुचारू रूप से चले और मैं यात्रियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) टैग साथ रखें.’ श्यामबीर ने यह भी कहा कि स्वयंसेवकों और पर्वतीय बचाव दल को यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है । और उन्होंने बोला कि जरूरत पड़ने पर यात्री उनकी मदद ले सकते हैं ।  अधिकारी ने बोला कि स्थानीय लोगों के समर्थन के बिना यात्रा संभव नहीं होगी. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू आधार शिविर से 3,488 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था ।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के लिए अब तक तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है । और उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं । बालटाल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बोला कि नई सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं । तीर्थयात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि श्री अमरनाथ जी की यात्रा सनतान संस्कृति की अटूट परंपरा व मान्यताओं का प्रतीक है. आज से इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. प्रशासन ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की हैं । और आपकी सुखद यात्रा हमारी प्राथमिकता है । और उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को उनके यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिया है ।

आप को बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अमरनाथ यात्रा करने वाले 430 से अधिक तीर्थयात्रियों के फर्जी पंजीकरण परमिट का पता लगाया था । और अधिकारियों ने मामले दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी । जम्मू और कठुआ जिले के लखनपुर प्रवेश बिंदुओं पर लगभग 365 लोगों को फर्जी पंजीकरण दस्तावेज ले जाते हुए पाया गया है । जबकि सांबा जिले में 68 लोगों को ऐसे फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया था । सभी जांच-पड़ताल के बाद श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ है ।

Read also : महाराष्ट्र: जिंदा जल गए 26 लोग… नींद में थे यात्री, डिवाइडर से टकराने के बाद टायर में ब्लास्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top