ambernath gas leakage news

Ambernath Gas Leakage: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री में गैस लीकेज से हड़कंप !

 Ambernath Gas Leakage: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री से गैस के रिसाव के बाद लोग दहशत में आ गए | हालांकि, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया |

 महाराष्ट्र में बीती रात मुंबई से सटे अंबरनाथ के एमआईडीसी परिसर में स्थित निकाकेम केमिकल कंपनी से गैस के रिसाव होने लगा | इसके बाद हवा में गैस के फैलने (Gas Leak) के कारण लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी |

Ambernath Gas Leakage

रात करीब 9 से 12 बजे के बीच अंबरनाथ शहर में हवा में केमिकल फैलने (Ambernath gas leak) के कारण धुंध जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी | फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया |

फिलहाल, वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दो वैन इस बात की जांच में जुटी है कि किस कारण से वायु प्रदूषित हुई? अभी स्थिति नियंत्रण में है | अभी हवा साफ है | अंबरनाथ क्षेत्र में कहीं भी धुआं नहीं है, लेकिन प्रदूषण बोर्ड का वायु गुणवत्ता नियंत्रण मोबाइल वाहन निककेम कंपनी में मौजूद है |

Ambernath Chemical Gas Leak

केमिकल कंपनी से गैस कैसे लीक (Chemical Gas Leak In Ambernath) हुई, इस बारे में स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है |गैस रिसाव से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है | फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है |

read more :  Telegram Ban in India :टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ़्तारी के बाद क्या भारत में बंद हो सकता है telegram ?

Ambernath Chemical Gas Leak

दरअसल, गुरुवार (12 सितंबर) की रात मोरीवली एमआईडीसी इलाके से तेज बदबू आने लग | इससे लोगों को परेशानी महसूस करने लगे | यह स्थिति अंबरनाथ पूर्व में बी केबिन रोड पर गैस व्यापक रूप से गैस लीक (ambernath gas leakage news) होने उत्पन्न हुई थी | अफरातफरी का माहौल उत्पन्न होने के बाद स्थानीय लोगों ने  फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया | 

Ambernath gas leak

बताया गया है कि जब फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जांच की और पूछताछ की तो एमआईडीसी में किसी भी कंपनी से कोई गैस नहीं निकली थी | हालांकि, अंबरनाथ इलाके में भारी धुआं फैला हुआ था | इससे नागरिकों में दहशत फैल गई |

read more : CDSL Bonus Share :CDSL के शेयरों पर 6% की बढोत्तरी ,एक शेयर खरीदने पर एक बोनस शेयर फ्री मिलेगा

Chemical Gas Leak In Ambernath

सूत्रों के मुताबिक चौंकाने वाली जानकारी यह है कि तब हुआ जब पता चला कि कल्याण में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से साइट का निरीक्षण नहीं किया, बल्कि एक ड्राइवर को भेज दिया | इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है | स्थानीय लोगों ने लापरवाही के लिए एमपीसीबी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है |

read more : NBCC Share Price :बोनस शेयर का ऐलान के बाद राकेट बना NBCC का शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *