News Jungal Media

अमीषा पटेल के बदले सुर, ‘गदर 2’ हिट होते ही अपने बैग का प्राइस बताकर बोली….

एक इंटरव्यू में बात करते हुए Ameesha Patel ने कहां वो बैग्स की शौकीन हैं और उनके पास सबसे बेहचतरीन ब्रांड के Bag हैं।

News jungal desk:– अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ‘गदर 2’ की सफलता के बाद लगातार चर्चा में हैं। अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ओर से कई तरह के बयान आ रहे हैं। अब उन्होंने अपने लक्जरी बैग पर बात की है।

मेरे पास 16 बिर्किन बैग: अमीषा
एक इंटरव्यू में बात करते हुए अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहा ‘मेरे पास बिर्किन बैग के बैग हैं, जिनको बैगों का रोल्स-रॉयस कह सकते हैं। इस बैग की कीमत 60-70 लाख रुपए है। यानी आप एक Bag की कीमत में एक घर खरीद सकते हैं। मेरे कलेक्शन 16 बिर्किन बैग हैं।’

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहा कि उनका पहला लग्जरी बैग एक स्कूल बैग था जो उन्हें 12-13 साल की उम्र में मिला था। यह मोशिनो-लुई वुइटन बैग था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना पहला चैनल बैग 16 साल की उम्र में खरीदा था।

Read also: भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कुछ ही देर में बीना के लिए होंगे रवाना

Exit mobile version