अमेरिकी यूनिवर्सिटी का रिसर्च में खुलासा, क्या पहली नजर में प्यार होना सच है

News jungal desk:— पहली नजर में भी प्यार होता है, मैंने सुना है…अकसर यह गीत गुनगुनते हुए लोगों को सुना होगा। कहा भी जाता है कि प्यार हो तो पहली नजर वाला या प्यार तो पहली नजर में ही हो जाता है। कुछ लोग इसे सही मानते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि कहने की बातें हैं, जबकि पहली नजर का प्यार वास्तविक होता है। यह खुलासा अमेरिका की नेशनल लूईस यूनिवर्सिटी (National Lewis University) द्वारा की गई रिसर्च में हुआ है कि पहली नजर का प्यार जैविक घटना है, कोई मैजिक नहीं कि बस देखा और हो गया। पहली नजर का प्यार ही रियल होता है।

एक सेकेंड में महसूस हो जाता आकर्षण-Attraction is felt in a second

शोध के अनुसार, प्यार होने पर दिमाग से डोपामाइन, ऑक्सीटोसीन, एड्रेनालीन और वासोप्रेसीन रिलीज होता है, जिससे वह उत्साही, उल्लासी हो जाता हो और हर दिन के साथ उसका प्यार बढ़ता जाता है। मां और बच्चों का प्यार भी इन्हीं कैमिकल की वजह से होता है। प्यार का अहसास होने पर दिमाग का वही हिस्सा एक्टिव होता है, जो कोकीन का नशा करने पर एक्टिव होता है। शोध में एक और खुलासा हुआ है कि एक सेकेंड से सभी कम समय में किसी के प्रति आकर्षण महसूस हो जाता है और प्यार हो जाता है। प्यार (Love) होने पर जुड़ाव महसूस होता है, जिसे इंसान लंबी उम्र तक, जीवन के आखिर तक निभाने की इच्छा रखता है।

दिमाग के 10 से ज्यादा हिस्से एक्टिव होते-More than 10 parts of the brain are active

रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि पहली नजर का प्यार सिर्फ इंसानों को ही नहीं होता, बल्कि दूसरी प्रजातियों के जानवरों को भी पहली नजर में प्यार होता है। जैसे दक्षिण अमेरिका (South America) में पाए जाने वाले चूहे प्रेयरी वोल्स को हुआ, जिस पर रिसर्च किया गया। इंसानों की तरह जानवरों के लिए भी अकेले बच्चों को पालना मुश्किल होता है। इसलिए वे भी जोड़े में रहना पसंद करते हैं। ऐसी ही प्रवृत्ति इंसानों की होती है। Research में सामने आया कि जब इंसान को प्यार होता है तो उसके दिमाग के 10 से ज्यादा हिस्से एक्टिव मोड में आ जाते हैं और एक साथ मिलकर काम करने लगते हैं। इससे 4 तरह के कैमिकल रिलीज होते हैं।

यह भी पढ़ें:करवा चौथ तक चमक जाएगा आपका चेहरा, बस अपनाएं ये 5 टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *