BBC के दफ्तरों पर आयकर सर्वे के बीच बीजेपी का पलटवार कहा- ‘दुनिया की सबसे भ्रष्ट और बकवास संस्था’

BBC Income Tax Survey: आयकर विभाग का बीबीसी के दफ्तरों में यह ‘सर्वे ऑपरेशन’ ऐसे वक्त किया गया, जब बीबीसी ने कुछ ही दिनों पहले ही दो-हिस्से वाली डॉक्युमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ प्रसारित किया था. इसे लेकर भाटिया ने कहा कि बीबसी का इतिहास बहुत ही ‘कलंकित’ और षडयंत्रों से भरा रहा है। षडयंत्र के इसी एजेंडे के तहत भारत के खिलाफ द्वेषपूर्ण काम करता रहा है. ]

News Jungal Political desk: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स के सर्वे को लेकर राजनीति भी गरमाती दिख रही है. बीबीसी दफ्तर में इस आयकर सर्वे को लेकर जहां कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है, वहीं बीजेपी ने भी BBC को दुनिया का सबसे ‘भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन’ करार दिया. पार्टी ने साथ ही कहा कि इस मीडिया समूह के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा जारी ‘सर्वे ऑपरेशन’ नियमों और संविधान के तहत है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को भी आड़े हाथ लिया और उन्हें याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया. गौरव भाटिया ने कहा, ‘बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमानुसार और संविधान के हिसाब से हो रही है.’

भाटिया ने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत ही चलता है और आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा, ‘आयकर विभाग… ये पिंजरे का तोता नहीं है और वह अपना काम कर रहा है.’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी एजेंसी हो, मीडिया समूह हो, अगर भारत में काम कर रहा है और अगर उसने कुछ गलत नहीं किया है तथा कानून का पालन किया है तो फिर उसे डर कैसा? उन्होंने कहा, ‘आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’

भाटिया ने कहा, ‘बीबीसी के अगर कृत्य देखें तो ये पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन है. दुख की बात यह है कि बीबीसी का प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक साथ मेल खाता है.’ उन्होंने कहा कि जब यह कार्रवाई चल रही है, इस पर विपक्षी दलों, वह चाहे कांग्रेस हो, तृणमूल कांग्रेस या समाजवादी पार्टी, इनकी राजनीतिक प्रतिक्रिया ‘हर भारतीय के लिए एक ही चिंता का विषय’ है.

गौरतलब है कि आयकर विभाग का बीबीसी के दफ्तरों में यह ‘सर्वे ऑपरेशन’ ऐसे वक्त किया गया, जब बीबीसी ने कुछ हफ्तों पहले ही दो-हिस्से वाली डॉक्युमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ टेलीकास्ट किया था. इसे लेकर भाटिया ने कहा कि बीबीसी का इतिहास ‘कलंकित’ रहा है और वह भारत के खिलाफ द्वेषपूर्ण काम करता रहा है. उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि इंदिरा गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीबीसी में पत्रकारिता की आड़ में ‘एजेंडा’ चलाया जाता है.

Read also: Russia-Ukraine War: यूक्रेन जंग के बीच हो सकता है तख्तापलट.. अमेरिका भी अब तनाव में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *