News Jungal Media

ट्रैफिक पुलिस से परेशान दुकानदारों संग अमिताभ बाजपेई ने दिया धरना

News jungal desk :- कानपुर शहर (Kanpur City) की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त (health and fit) बनाए रखने के लिए कानपुर पुलिस प्रशासन ने कचहरी के आसपास वन वे व्यवस्था को लागू किया था और इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क था। लेकिन इस वन वे व्यवस्था के लागू होने से करीब करीब आधा दर्जन दुकानदार प्रभावित हुए हैं।

बता दे कि कानपुर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने उनकी दुकानें बंद करा दी 20 दिनों से दुकानें बंद होने के चलते उनके परिवारों में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

इसी संदर्भ में आज सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) ने वनवे व्यवस्था के पास ही धरना दे दिया और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जब तक इस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त (health and fit) नहीं किया जाएगा या इन दुकानदारों की दुकानें नहीं खोली जाएंगी तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। क्योंकि टीआई राजवीर सिंह (Rajveer Singh) दुकानदारों का उत्पीड़न करता है और जबरन दुकानें बंद करवाता है। जबकि बता दे कि इन दुकानों से ट्रैफिक व्यवस्था का कोई भी मतलब नहीं है।

यह भी पढे:- इस दिन बॉक्स ऑफिस में दस्तक देगी ‘आदिपुरुष’, जानें कब रिलीज होगा फिल्म

Exit mobile version