पत्नी को पीटता था अमृतपाल, दूसरी महिलाओं से थे संबंध, पराई महिलाओं का भी है शौकीन

 खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल सिंह को धार्मिक सिख नहीं है. वो सिखों के बीच अपनी छवि को बनाने के लिए धार्मिक होने का दिखावा करता है. दुबई से भारत आने से पहले वह एक अय्याशी भरी जिंदगी बिता रहा था. उसके कई बार थाईलैंड जाने की भी खबर है. वह कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने के लिए भी इच्छुक रहता था ।

  News jungal desk : ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर खुफिया एजेंसियों ने एक और बड़ा दावा किया है । और एक समाचार एजेंसी ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बोला है कि कथित कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल कोई धर्मनिष्ठ सिख नहीं है । वह लगातार थाईलैंड (Thailand) की यात्रा करने के साथ दुबई (Dubai) में एक अय्याशी भरी जिंदगी जी रहा था । रिपोर्ट में बोला गया है कि किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) को बंधक बनाकर अमृतपाल सिंह उसके साथ मारपीट करता था । और जिससे उसने इसी साल फरवरी में शादी करी थी ।

इस खुफिया रिपोर्ट में अमृतपाल के अन्य महिलाओं से संबंध होने का संदेह जताया गया है । स्वयंभू कट्टरपंथी उपदेशक बनने से पहले अमृतपाल सिंह के कथित WhatsApp चैट और मैसेज से पता चलता है कि वह कई अविवाहित और विवाहित महिलाओं के साथ संबंध बनाना चाहता था । और किरणदीप कौर से पुलिस ने कथित तौर पर ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) को मिलने वाले विदेशी फंड के संबंध में पूछताछ करी है । 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने संगठन और उसके प्रमुख के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करी थी । कई लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं । जबकि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है । एक रिपोर्ट में बोला गया है कि अमृतपाल सिंह का एक उतार-चढ़ाव भरा अतीत था । जिसे उसने भारत में अपनी छवि बनाने के लिए छिपा कर रखा था ।

इमेज का रखता है खास ख्याल
इस खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल सिंह अपनी पत्नी किरणदीप कौर को कैद में रखता था और पिटाई भी करता था । और दोनों ने फरवरी में सादे समारोह में शादी करी थी । किरणदीप का परिवार पंजाब से है । वे ब्रिटेन में बस गए थे और किरणदीप यूके की नागरिक हैं । अमृतपाल सिंह अपनी बनाई छवि को संभावित नुकसान के डर से अपने अतीत के बारे में बात नहीं करता था । भारत आने से पहले अमृतपाल सिंह 2022 तक दुबई में एक ट्रक ड्राइवर था ।

Read also : जिसका रेप किया, उसी से की शादी,4 घंटे के लिए पेरोल पर आया दूल्हा, शादी करके फिर जेल गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top