Site icon News Jungal Media

Amul Franchise Business Opportunity : अमूल के साथ मिलाइए हाथ होगी पैसों की बारिश

Amul Business Strategy

Amul Franchise Business Opportunity : आप अगर जॉब नहीं करना चाहते हैं लेकिन हर महीने आपको लाखों रुपए चाहिए तो ऐसा बिलकुल मुमकिन है।

हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप लखपति बन सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बिजनेस की जिससे आप हर महीने लाखों कमा सकते हैं।

आपने अमूल का दूध (Amul Milk) या छाछ तो पिया ही होगा और इसकी आइसक्रीम (amul ice cream)भी लाजवाब होती है। अब आप सोच रहें होंगे हम ये बात क्यों कर रहे हैं? क्योंकि आप अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। अमूल (Amul) 2 तरह की फ्रेंचाइजी बांटती है और इनकी लागत और कमाई दोनों एक-दूसरे से अलग होती हैं।

अमूल के साथ शुरु करें बिजनेस (Amul Business Idea)

देश की भरोसेमंद डेयरी प्रोडक्ट्स कंपनी अमूल कई लोगों को फ्रेंचाइजी (Amul Franchise Formats) देती है। अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी देती है।आपको बता दें कि अमूल के साथ बिजनेस करने का एक फायदा यह है कि आपसे प्रॉफिट शेयरिंग के लिए नहीं कहा जाता है।

अमूल आपको कमीशन baseपर सामान देता है। इसमें आपके मुनाफा कमाने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी (Amul Franchise Business Opportunity) अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क ये एक तरह की फ्रेंचाइजी हैं। वहीं, दूसरी फ्रेंचाइजी है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर है।

इन दोनों ही को ही शुरु करने में खर्च भी अलग-अलग होता है। आपको बता दें कि इसके लिए दुकान का साइज भी अलग-अलग होता है। अगर आप अमूल आउटलेट (Amul Preferred Outlets) लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।

वहीं आइसक्रीम पार्लर के लिए ये न्यूनतम जगह 300 वर्ग फुट की होनी चाहिए। इतने रुपए का करना होगा निवेश अमूल ने गांवों से लेकर शहरों के लोगों को रोजगार दिया है। इसमें आपको बेहद कम निवेश में अच्‍छी कमाई का मौका मिलता है।

Amul Franchise Formats :: Amul – The Taste of India

Amul बिजनेस की शुरुआत 2 से 6 लाख रुपए निवेश (AMUL Franchise Cost) करके कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको कुछ नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास मेन सड़क पर या मार्केट में एक दुकान होनी चाहिए। यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको नॉन-रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे और 1 लाख रुपये रिनोवेशन और 75 हजार रुपये इक्वीपमेंट के लिए देने होंगे।

कुल लगभग 2 लाख रुपये इस बिजनेस के लिए लगेंगे। वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर (Amul Ice cream Parlour Franchise) के लिए 50,000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाएगी और 4 लाख रुपये रिनोवेशन में खर्च होंगे । इसके अलावा इक्वीपमेंट के लिए 1.50 लाख रुपये लगेंगे। आपकी जेब में होंगे 10 लाख रुपए अगर आपका आउटलेट मार्केट में मेन रोड पर है तो हर महीने कम से कम आप 5-10 लाख रुपये की बिक्री कर सकते है।

इसके अलावा कंपनी कमीशन के आधार पर अपने प्रोडक्ट्स देती है और आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है। वहीं, आइसक्रीम पार्लर (Amul Ice Cream and Dairy Parlour) में बेचे जाने वाले अन्य उत्पादों, शेक, सेंडविच पर 50 फीसदी कमीशन दिया जाता है। आइसक्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता है |

Read also: Small Business Ideas – 100 Sq-ft की दुकान से एक करोड रुपए कामना है तो ध्यान से पढ़िए

Exit mobile version