Site icon News Jungal Media

Rajgarh: बोरवेल में गिर गई थी मासूम, रेस्क्यू कर निकाला बाहर, इलाज के दौरान हुई मौत…

राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे बच्ची ने अपनी अंतिम सांस ली ।

News jungal desk: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को देर रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन किया। लेकिन इस बीच उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। जिसके बाद उसे तुरंत भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे माही ने अपनी अंतिम सांस ली। डॉक्टरों की माने तो गले में सूजन और सांस लेने में तकलीफ के चलते बच्ची की मौत हो गई।

सीएम शिवराज ने लिया था संज्ञान
आपको बता दें कि यह मामला बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव का था। जब मंगलवार शाम बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर वहाँ पहुंची थी। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में बच्ची के गिरने के मामले को संज्ञान लिया था। मुख्यमंत्री कार्यालय राजगढ़ जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में था।

Read also: लश्कर के अदनान को कराची में मारी गई गोली, CRPF काफिले पर हमले का था मास्टरमाइंड

Exit mobile version