मृतका के पिता महेश ने बताया कि जो वहां गाड़ियां निकलती हैं, वह बहुत तेज निकलते हैं। चालक ट्रैक्टर को कंट्रोल नहीं कर पाया और बच्ची के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया।
News jungal desk: बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खेल रही दो वर्षीय मासूम बच्ची को रौंद दिया। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके में पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रैक्टर को कोतवाली में खड़ा करवाया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी श्रृष्टि पुत्री महेश शुक्रवार सुबह अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी। तभी बबेरू की तरफ से आ रहे ईंट से भरे हुए ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसकी वजह से उसकी टायर में दबकर मौत हो गई। जैसे ही ग्रामीणों में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही बिटिया की मां गुडिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया। मृतका के पिता महेश ने बताया कि जो वहां गाड़ियां निकलती हैं, वह बहुत तेज निकलते हैं। बताया जा रहा है कि चालक ट्रैक्टर को कंट्रोल नहीं कर पाया और बच्ची के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया।
Read also: नरक चतुर्दशी के दिन यमदेव के साथ साथ भगवान हनुमान की भी होती है पूजा, जानिए वजह…