Site icon News Jungal Media

घर के बाहर खेल रही थी मासूम, कुत्ते ने नोचा, मुश्किल से बची जान

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में एक छह साल की मासूम बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. बच्ची के चहरे और सिर को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा है. आस-पास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया. घायल बच्ची का अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है.

News jungal desk : उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में आवारा कुत्ते ने छह साल की मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया है । कुत्ते ने हमला कर अपने नुकीले दांतों से बच्ची के सिर, चेहरा और शरीर में अन्य जगहों पर बुरी तरह नोच डाला है । आवारा कुत्ते के हमले से बच्ची को लोगों ने किसी तरह बचाया है । तब जाकर उसकी जान बच सकी है । मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है. यहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है ।

वाराणसी के शिवपुर के तरना वार्ड के हटिया घोड़हा के रहने वाले गोविंद यादव पंखा कारखाना में काम करते हैं. उनकी छह साल की बच्ची अंशिका पर अवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची का सिर और चेहरा नोंच दिया. ये घटना तब हुई जब गोविंद यादव अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए इलाके में ही एक डॉक्टर के पास गए हुए थे. घायल बच्ची का इलाज जारी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।

आवारा कुत्ते ने किया मासूम बच्ची पर हमला
जानकारी के मुताबिक गोविंद यादव पत्नी को लेकर इलाज कराने गए थे. उस समय छह साल की बेटी अंशिका, तीन साल का बेटा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर ही थे. घर से कुछ ही दूर गली में गोविंद का दूसरा मकान भी है. जहां परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं, अंशिका वहां चली गई. थोड़ी देर खेलने के बाद गली से होते हुए लौटने लगी. तभी गली में मौजूद आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. मासूम की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने लाठी-डंडे से कुत्ते को पीटकर मासूम को छुड़ाया.

बच्ची की हालत नाजुक
कुत्ते के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद परिवार और आसपास के लोग बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे. आरोप है कि फौरन इलाज शुरू करने की बजाए डॉक्टर एक घंटे तक हीलाहवाली करते रहे. आखिरकार उन्होंने बच्ची को बीएचयू रेफर कर दिया. फिर परिवार वालों ने बच्ची को सारनाथ स्थित दीर्घायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है.

Read also : पाकिस्तान और अफगानिस्तान सैनिकों के बीच भीषण झड़प में एक की मौत, कई घायल

Exit mobile version