News Jungal Media

Agra Crime: घर के बाहर सो रहे वृद्ध पर किया कुल्हाड़ी से हमला, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव…

वृद्ध की हत्या की खबर फैलती ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना बासौनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार के लोगों से पूछताछ भी की।

News jungal desk: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना बासौनी क्षेत्र में कुल्हाड़ी से काटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। सुबह जब परिवार के लोगों ने वृद्ध का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा देखा तो वहाँ कोहराम मच गया । सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

यह घटना थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उमरेठा की है। बताया गया है कि 58 वर्षीय राम शरण पुत्र सूरज भदौरिया घर के बाहर रोज की तरह सो रहे थे तब रात में किसी ने कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी। सुबह जब परिवार के लोग जागे तब उनको घटना की जानकारी हुई । वृद्ध का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा देख परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया। 

वृद्ध की हत्या की खबर फैलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना बासौनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार के लोगों से पूछताछ भी की। हालाकी हत्या के पीछे क्या वजह है और किसने हत्या की है, अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस ने वृद्ध की लाश का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस जल्द हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 

Read also: ओडिशा :आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत, 2 घंटे में 61 हजार बार गिरी आकाशीय बिजली

Exit mobile version