Android Tips And Tricks: यदि आपका फ़ोन कही गिर जाये या चोरी हो जाये, तो कैसे ढूंढेंगे आप अपने फ़ोन को? हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे मोबाइल टिप्स & ट्रिक्स, जिससे आप आसानी से अपना फ़ोन को ट्रैक कर सकते है |
मोबाइल फोन वैसे तो हर कोई अपने साथ रखता है, लेकिन यदि फ़ोन गुम या चोरी हो जाये तो एक झटके में हजारों की चपत लग जाती है | ऐसे में आप चोरी की रिपोर्ट लिखाने के अलावा कुछ नहीं कर पाते है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल टिप्स & ट्रिक्स (Smartphone Tricks) बतायेंगे जिससे आप अपने फ़ोन को ढूंढने की अपनी तरफ से कोशिश भी कर सकते है |
How To Find Lost Phone In Hindi
एंड्रॉइड फोन को आप बहुत आसान तरीक़े (Tech tips and tricks in hindi) से ट्रैक कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नही होती है | हर फोन का एक IMEI नंबर होता है जिसे फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी कहते है |
यह IMEI नंबर 15 अंकों का होता है | इस नंबर को आप कहीं पर लिख लें | ये नंबर आपको मोबाइल फोन के डिब्बे के बार कोड के ऊपर तथा मोबाइल के बैटरी स्लॉट पर लिखा मिल जाएगा | इस नंबर के द्वारा आप अपने फ़ोन (Find mobile location by imei number) को ट्रैक कर सकते है |
फोन को ट्रैक करने के लिए आपको Find my Device App डाउनलोड करना होगा, जोकि गूगल प्ले स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगा | यह ऐप किसी भी फोन को ट्रैक (Mobile tricks in hindi) करने में मदद करता है | इस एप में आईएमईआई नंबर, आपका फोन नंबर, लिंक्ड अकाउंट और इस तरह की अन्य जानकारियाँ देनी होंगी |
Things To Do If Your Phone Is Stolen
स्मार्टफोन में आपकी कई जरूरी चीजें मौजूद होती हैं, इसलिए मोबाइल चोरी होने के बाद सबसे पहले पुलिस के पास जाकर FIR दर्ज करवानी चाहिए | पुलिस के पास भी अपना सर्विलांस सिस्टम (Police IMEI tracker) होता है, जिससे वह फोन का पता लगाकर फोन को ढूंढ लेते है |
यह थी स्मार्टफोन (Android Tips And Tricks) की वह आसान टेक टिप्स और ट्रिक्स, जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है |
ये भी पढ़े: Motorola Edge 50 Fusion: मोटोरोला का एक और तगड़ा फ़ोन लॉन्च, कीमत मात्र 20999!