BJP नेता का शर्मनाक बयान, कानपुर देहात कांड पर बोले महिलाओं में आग लगाने की टेंडेंसी होती है…

अनिल शुक्ला वारसी

Kanpur : यूपी सरकार में महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला वारसी ने कानपुर कांड पर बयान दिया है। पूर्व सांसद वारसी ने कहा, “महिलाओं की आग लगाने की टेंडेंसी होती है। वो जल्दी आग लगाने के लिए उत्सुक हो जाती हैं। उनका भी कोई मरने का इरादा नहीं था। वो चाहती थी कि हम ये करेंगे तो ये लोग भाग जाएंगे। लेकिन बड़ा हादसा हो गया।”
मंत्री के पति यहीं नहीं थमे, उन्होंने आगे कहा, “बात आज की नहीं है, आगे भी इस तरह की घटनाएं होंगी। कोई गैर-कानूनी काम होता है और उस पर कोई मर जाता है तो क्या प्रशासन और कानून को इतना ज्यादा खत्म कर देना चाहिए कि वह सही डिसीजन नहीं ले पाए?”


अनिल शुक्ल वारसी ने कहा, “​​​​​​भोले-भाले लोग जो अतिक्रमण हटाने के दौरान अपनी ड्यूटी का पालन कर रहे थे, उनको जेल भेजा जा रहा है। आरोपियों को मुआवजा मिल रहा। सच किसी को नहीं दिख रहा है। कानून चूल्हे भाड़ में गया जो गलत काम करने वाला है। उसको आप तेल पानी करने लगो। उसको मनाने में लग जाओ। उसको पैसे दो फिर एफआईआर करके भोले-भाले लोग हैं, जिनकी कोई गलती नहीं है, जो अपनी ड्यूटी का पालन कर रहे हैं उनको आप जेल भेज दो। और इसके बाद पैसे भी दो फिर पार्टी को वो लोग गाली भी दें। पार्टी 100 प्रतिशत गलत है।” दो दिन पहले अनिल शुक्ल वारसी ‘मैं ब्राह्मण हूं’ महासभा के अध्यक्ष को चप्पल से पिटवाने के आरोप के बाद चर्चा में आए।

कृष्णा गौतम ने मारपीट और गाली-गलौज की। पूरी घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने DM और SSP से न्याय की गुहार लगाई है।
दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि वह कानपुर देहात के पीड़ित दीक्षित परिवार से मिलने पहुंचे। यहां उन्हें पता चला कि क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी के पास पीड़ित परिवार मुलाकात के लिए पहुंचा था, लेकिन ब्राह्मण होने के बाद भी कोई मदद तक नहीं की। उनके विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मणों के साथ अन्याय हो रहा है।
दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही हम लोग पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। प्रतिभा शुक्ला वारसी, उनके पति अनिल शुक्ल वारसी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। मुझ पर हमला कर दिया। इसके बाद चप्पल से पीटा। फिर विधायक पति ने कॉलर खींचकर मारा। वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने मुझे बचाकर वहां से हटाया।
‘मैं ब्राह्मण हूं’ महासभा के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी और उनके पति ने SC-ST की FIR कराने की धमकी दी है। वह अपने साथ दलित समाज की महिला कृष्णा गौतम को लेकर चलते हैं। उससे चप्पल मरवाने के बाद अब मारपीट व छेड़खानी का केस कराने की धमकी दी है। उनके साथ मारपीट के सभी साक्ष्य हैं। जल्द ही वह कानपुर देहात SP से मिलकर मामले में मैं भी केस कराऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *