Ankit Kalra death News :सोशल मीडिया की दुनिया का जान पहचाना नाम इंशा घई के पति अंकित कालरा का निधन (Ankit Kalra Passes Away at 29) हो गया है। कपल इंस्टाग्राम पर अपने मजेदार फनी वीडियोज के लिए मशहूर थे। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं। निधन की जानकारी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी। हालांकि मौत की असल वजह क्या है इसका अभी कुछ पता नहीं है।
पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इंशा घई कालरा और उनके पति अंकित कालरा को इंस्टाग्राम पर फनी रील्स के लिए जाना जाता है। इस जोड़े ने फरवरी 2023 में शादी (insha ghai and ankit kalra marriage) की थी और शादी के लगभग डेढ़ साल बाद उनकी दुनिया उजड़ गई।
29 साल के थे अंकित कालरा (Ankit Kalra Passes Away)
इंशा के पति अंकित कालरा (Insha Ghai husband) का 19 अगस्त, 2024 को निधन हो गया। इंशा ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करके इस बात की जानकारी दी।
अंकित की उम्र महज 29 साल (ankit kalra age) थी और उनके फ्रेंड्स, फैमिली और फैंस को अभी तक इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
पत्नी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी (Insha Ghai’s husband Ankit Kalra passed away!)
राखी सेलिब्रेशन के ठीक एक दिन बाद इंशा घई (Insha Ghai) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति अंकित की एक तस्वीर शेयर की और अपने फैंस को इसकी जानकारी दी।
तस्वीर के ऊपर लिखा था , “अंकित कालरा की याद में। 24-3-1995…19-4-2024।” हालांकि, इंशा ने अपने पति की म्रत्यु का कारण नहीं बताया, लेकिन इस खबर ने फैन्स को बहुत चौंका दिया है।
इंशा ने लिखा इमोशनल नोट (Ankit Kalra death News)
इस पर एक नोट लिखकर इंशा ने अपनी भावनाओं को शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मुझे एक दिन पीछे ले जाओ, सब बदल दूंगी ! वापस आ जाओ बेबी, प्लीज़? मुझे तुम्हारी याद आती है।”
फैंस ने दी हिम्मत (Ankit Kalra death)
इंशा घई की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स पर उन्हें हिम्मत देते दिखे। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मैं सदमे में हूं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया,’हिम्मत रखो इंशा, हम सब तुम्हारे साथ हैं। रेस्ट इन पीस अंकित। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा लेकिन आपकी बेटर हाफ का ध्यान रखेंगे, जैसा कि वादा किया था।’
इंशा एक सोशल मीडिया इंनफ्लूएंसर हैं। इसके अलावा वह एक डिजाइनर भी हैं। कपल फनी वीडियोज बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे।