वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान, संजू, मुकेश समेत इन्हें मिला मौका…

India’s ODI Squad for West Indies Tour: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे मुकाबला बारबाडोस में 27 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 2 मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारतीय वनडे टीम का एलान कर दिया गया है.

News Jungal Desk: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज (IND vs WI ODI Series) दौरे के लिए भारत की 17 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे मैचों की एक सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. वनडे टीम में विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) सहित कई खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली है. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और उमरान मलिक (Umran Malik) को भी टीम में जगह दी गई है.

टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर रहेगी. आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का चयन किया गया है. टीम में संजू सैमसन के अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूद रहेंगे. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ रवींद्र जडेजा भी मौजूद होंगे वहीं तेज गेंदबाजों के विकल्प के रूप में जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और  मुकेश कुमार होंगे.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीप), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र  चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

Read also: पीएम मोदी ने किया आतंकवाद की समस्या का जिक्र; जो बाइडन बोले- ठोस कदम उठाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *