पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी के मंत्री पद से इस्तीफे पर सियासत अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने पार्टी से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार की सरकार को एक और झटका दे दिया है।
News Jungal Desk: बिहार में नीतीश सरकार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को एक और तगड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी के मंत्री पद से इस्तीफे पर सियासत अभी थमा भी नहीं है कि कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भी कई सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस के तेजतर्रार प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का एलान कर दिया है। 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक से पहले प्रदेश कुंतल कृष्ण के इस्तीफा से कांग्रेस को भी झटका लगा है। पार्टी को अलविदा कहते हुए कुंतल कृष्ण ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा ही कांग्रेस का विरोध किया है। वहीं, कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे पूरी तरह आत्मसमर्पण कर दिया है।
Read also: इंस्टाग्राम रील्स बनाने का भूत पड़ेगा भारी! करनी पड़ सकती है हवालात की सैर जाने वजह