Anthony Albanese : ऑस्ट्रेलिया सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है, जिसके बाद उस देश में 16 साल से कम आयु के बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे |
इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक कानून लाया जा रहा है, जिसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने दी है | इस महीने से वहां ससंद का सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें अध्यायदेश पेश किया जाएगा |
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और आने वाले दिनों में वह 16 साल से कम उम्र के बच्चों (teen on social media)के लिए सोशल मीडिया को बैन करने जा रहा है |
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Australia News) ने गुरुवार को कहा कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाएगी |
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है और अब इसे रोकने का समय आ गया है | साथ ही उनकी सरकार की मंत्री ने बताया कि इस बैन में कौन-कौन से प्लेटफॉर्म शामिल होंगे |
Social Media Ban In Australia
कानून बनाने के लिए इस साल पार्लियामेंट में अध्यायदेश को पेश किया जाएगा और कानून पास होने के 12 महीने के बाद यह उम्र सीमा लागू कर दी जाएगी | हालांकि पेरेंटल कंट्रोल देने वाले को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी |
सोशल मीडिया कंपनियों को लेनी पड़ेगी जिम्मेदारी (Australia to ban social media for those under 16)
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री (Anthony Albanese news today) ने बताया, इस कानून के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी उठानी होगी कि 16 साल से कम आयु वर्ग के बच्चे इनका इस्तेमाल ना कर सकें |
Read More : Kanpur-Lucknow Expressway: कानपुर से लखनऊ जाने में हो रहे जाम के संकट से मिलेगा निजात !
कौन-कौन से प्लेटफॉर्म होंगे शामिल ?
ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने बताया है कि इस कानून के आने के बाद Meta का Instagram और Facebook के साथ बाइटडांस का Tiktok और Elon Musk का X प्लेटफॉर्म भी शामिल है |
इसके अलावा उन्होंने कहा कि YouTube भी संभवतः इसमें शामिल होगा | हालांकि अभी तक चारों कंपनियों की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है |
दुनिया के कई देशों में ऐसा कानून (Social Media Ban)
दुनिया के कई देशो में बच्चों को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव से बचाने के लिए कई कानून और नियम मौजूद हैं | मगर ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला उन सभी से काफी ज्यादा कठिन है |
फ्रांस ने भी उठाया था ये कदम
फ्रांस ने बीते साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 15 साल से कम आयु के बच्चे को बैन करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन यूजर्स अपने माता-पिता या कहें कि पेरेंटल कंट्रोल के साथ इस प्रतिबंध से बच सकते थे |
अमेरिका में भी इस तरह का नियम
अमेरिका ने एक लंबे समय से टेक्नोलॉजी कंपनियों को 13 साल से कम आयु के बच्चों के डेटा तक पहुंच के लिए माता-पिता की सहमति लेने की जरूरत बताई है, जिसके वजह से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस आयु से कम उम्र के बच्चों को अपनी सेवाओं तक पहुंचने से प्रतिबंध कर चुकी है |
सोशल मीडिया की वजह से बच्चों को होने वाले नुकसान (Disadvantages of Social Media)
पूरी दुनिया में बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ज्यादा चलाने या कहें कि लत लगने की वजह से कई नकारात्मक पहलुओं का सामना करना पड़ रहा है | इसकी वजह से पूरी दुनिया में अक्सर इसको बैन करने को लेकर चर्चा चलती रहती है |
मेंटल हेल्थ पर असर (Teens and social media use) :
सोशल मीडिया पर बच्चे असलियत से दूर मानकों को देख बच्चे अपने आप को कमजोर महसूस करते हैं | इसकी वजह से उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |
साइबरबुलिंग का खतरा (Impact of Social Media) :
सोशल मीडिया बच्चों के लिए साइबरबुलिंग का एक बड़ा कारण बन सकता है | इसमें बच्चे अक्सर खुद को या दूसरों को बुलिंग का शिकार पाते हैं | बच्चे ऑनलाइन ग्रुप में शामिल होने के लिए अपने नेचर और लुक्स आदि में बदलाव करते हैं |
फिटनेस पर पड़ेगा बुरा असर (Teenagers and Social Media):
सोशल मीडिया पर ज्यादा समय की वजह से बच्चे पार्क या फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पाते हैं | इससे मोटापा और संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है |
Read More : दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगहें, जहां जाने से लोग डरते हैं