बालों पर लगायें ये हेल्दी चीजें होंगे घने और लंबे, खुद देख लीजिए आजमाकर

पतले और झड़ते बालों पर करी पत्ते लगाए जा सकते हैं. करी पत्तों के इस्तेमाल से बालों को बढ़ने, घने होने और लंबे होने में भी मदद मिलती है ।

News jungal Desk : झड़ते बालों के लिए गरेलू कई तरह के नुस्खे अपनाएं जाते हैं । उन्हीं में से एक है करी पत्ता जो बालों को मजबूत बनाता है । करी पत्ता से बालों का झड़ना , टूटना कम हो जाता है । वैसे तो करी पत्ता को खाने में इस्तेमाल किया जाता है । लेकिन इसके आयुर्वेदिक गुणों को देखकर इसे हेयर-केयर में भी इस्तेमाल किया जा रहा है । इन पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करने में असरदार है. इसके अलावा, करी पत्ते विटामिन बी के भी अच्छे स्त्रोत हैं जो जड़ों को मजबूती देकर बालों की रंगत जस की तस बनाए रखते हैं. 

बाल बढ़ाने के लिए करी पत्ते |

आंवला और करी पत्ते 

बालों पर करी पत्तों का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको आंवला, करी पत्ते और मेथी की जरूरत होगी. एक कटोरी में आधा कप करी पत्ते, थोड़े मेथी के दाने और एक ताजा आंवला काटकर डालें और मिक्सर में पीस लें. इस पेस्ट को बालों पर आधे घंटे के करीब लगाकर रखने के बाद धो लें. बालों को बढ़ने में मदद करेगा यह हेयर मास्क. 

करी पत्ते और नारियल का तेल 

नारियल के तेल (Coconut Oil) में करी पत्ते मिलाकर लगाने पर बालों के लिए यह तेल टॉनिक की तरह काम करता है. इस तेल से बाल बढ़ते भी हैं और स्कैल्प की अच्छी सफाई भी हो जाती है. तेल बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसमें करी पत्ते डालकर पकाएं. जब करी पत्तों का रंग काला हो जाए तो तेल को आंच से हटाकर छानें और शीशी में भर लें. बालों पर इस तेल से हर दूसरे-तीसरे दिन मालिश की जा सकती है. 

करी पत्ते और दही 

दही के साथ करी पत्ते मिलाकर हेयर मास्क बनाकर लगाने पर सिर से डैंड्रफ निकल जाता है. हेयर पैक बनाने के लिए मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर पीस लें. इस पेस्ट में 2 चम्मच के करीब दही मिलाएं और बालों पर लगा लें. बालों पर यह हेयर मास्क 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू से धो लें. बालों पर चमक नजर आने लगेगी और बाल घने भी होने लगते हैं.

यह भी पढ़े : Kanpur: गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से लोगों में फैला खौफ, गृहस्थी समेट सुरक्षित स्थान पर जाने कि तैयारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *