News Jungal Media

Aranmanai 4 (2024) :’अरनमनई 4′ ने बॉक्स ऑफिस पर भरी हुंकार, बनी 2024 की दूसरी सबसे कमाऊ तमिल फिल्म!

Aranmanai 4 (2024) : तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना (Raashi Khanna) की तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है | इस मूवी पर लोग भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं | यह मूवी 3 मई की रिलीज़ हुई |

Aranmanai 4 OTT release date

 देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘अरनमनई 4’ तगड़ा बिजनेस कर रही है | कमाई करने के मामले में अरनमनई 4 फिल्म (Latest Tamil Movies) ने बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है |

Aranmanai 4 Collection

‘अरनमनई 4’(Aranmanai 4) की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं चलिए जानते हैं कि देश और ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने अब तक कितना बिजनेस कर लिया है | हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ रिलीज होने के साथ ही सिनेमाघरों में भी छा गई है और हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है |

 जिस रफ्तार से ‘अरनमनई 4’ कमाई कर रही है, उससे साफ है कि ये बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी |

अरनमनई 4 ने धनुष की कैप्टेन मिलर का तोड़ा रिकॉर्ड :

दूसरे हाईएस्ट ग्रोसिंग तमिल फिल्म बन गई ‘अरनमनई 4’ ‘अरनमनई 4’ दुनियाभर में 71.65 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है |कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ (Captain Miller (2024) – Movie) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल 2024 की दूसरी कमाऊ तमिल फिल्म बन गई है | ‘कैप्टन मिलर’ ने दुनियाभर में 67.99 करोड़ का बिजनेस किया था |

वहीं, साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड ‘अयलान’ (Ayalaan (2024)) के नाम है | अब देखना होगा कि ‘अरनमनई 4’(Aranmanai 4 Movie (May 2024)) इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाती है कि नहीं | 50 करोड़ के पार हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अगर कलेक्शन की बात करें तो तमन्ना भाटिया(tamanna bhatia movies) और राशि खन्ना की ‘अरनमनई 4’ ने पहले हफ्ते में 32.1 करोड़ का बिजनेस किया | 

दूसरे हफ्ते फिल्म की 17.15 करोड़ की कमाई हुई | सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ ने तीसरे शुक्रवार यानी 15नें दिन देशभर में 1 करोड़ का बिजनेस किया है | इस तरह फिल्म ने 15 दिनों टोटल कमाई 50.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है |

‘अरनमनई 4’  की cast (Aranmanai 4 Cast & Crew) :

फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनी ‘अरनमनई 4’ आपको बता दे कि ‘अरनमनई 4’ का डायरेक्शन सुंदर सी ने किया है और यह फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी | 

इसमें तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना के अलावा योगी बाबू, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, केएस रविकुमार, जयप्रकाश जैसे अन्य सितारों ने अहम भूमिका निभाई है | ‘अरनमनई 4’ फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है |

फिल्मों से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहें News Jungal से |

Exit mobile version