News Jungal Media

Aranmanai 4 Box Office Collection Day 19 : तमन्ना भाटिया की फिल्म ने ‘कैप्टन मिलर’ को पछाड़ा, बनी फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी

Aranmanai 4 Box Office Collection Day 19 : हॉरर कॉमेडी फिल्म तमन्ना भाटिया की अरनमनई 4 (Aranmanai 4 news) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही है | 19 वें दिन फिल्म ने धनुष की कैप्टन मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा है |

Aranmanai 4 box office collections

तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia New movie)की फिल्म अरनमनई 4 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है | यह फिल्म रोज नए रिकॉर्ड्स तोड़ रही है | देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म कमाल दिखाने से पीछे नहीं हट रही है |

रजनीकांत और धनुष नहीं कर सके जो करिश्मा वो कर दिखाया राशि और तमन्ना ने

Aranmanai 4 Box Office Collection Day 19 : कमाई के मामले में फिल्म ने धनुष की कैप्टन मिलर को भी पछाड़ दिया है | बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं अरनमनई 4 (Aranmanai 4 (2024)) ने और अब फिल्म का तीसरा हफ्ता चल रहा है , तो आइये जानते हैं कि 19 वें दिन कितना कलेक्शन किया अरनमनई 4 ने | कैप्टन मिलर के कलेक्शन को दी मात धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर भी इसी साल रिलीज हुई थी | यह अंग्रेजी फौज में शामिल हुए एक भारतीय की कहानी है |  जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था |

 कैप्टन मिलर का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 49.22 करोड़ रुपये रहा था | वहीं अरनमनई 4,19 वे दिन के कलेक्शन की बात करे तो अरनमनई 4 के 19 वे दिन का कलेक्शन 1 Crore Gross World Wide रहा है |  हालांकि अभी यह आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें फेरबदल की पूरी संभावना है | अरनमनई 4 का अभी तक कुल कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपये हो गया है |

कैसा रहा पहले दो हफ्तों में अरनमनई 4 का कलेक्शन (Aranmanai 4 Box Office Collections):

कैसा रहा पिछले दो हफ्तों का प्रदर्शन अरनमनई 4 के पहले हफ्ते की बात करें तो इस फिल्म ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले हफ्ते में 32.1 करोड़ का बिजनेस किया था | वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई (aranmanai 4 collection) 17.15 करोड़ रुपये रही | स्टारकास्ट की बात करें तो सुंदर सी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आई हैं |

फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अरनमनई 4 में संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, जयप्रकाश, केएस रविकुमार, योगी बाबू (aranmanai 4 movie cast) आदि भी नजर आए हैं | अरनमनई 4 फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है |

Read also : Panchayat Season 3 Update in Hindi : खत्म हुआ सस्पेंस, ‘पंचायत 3’ इस दिन होगी रिलीज फुलेरा गांव की 

Exit mobile version