Arkade Developers: Arkade Developers का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही दो गुना से ज्यादा बुक हुआ !

Arkade Developers: यह आईपीओ 410 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है | यह 3.2 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है |आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड आईपीओ (Arkade Developers IPO) 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला | इस इश्यू में निवेशकों ने रूचि दिखाई और कुछ ही घंटों में यह बुक हो गया |

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 12.15 तक यह इश्यू 2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब (arkade developers ipo subscription) हो गया था | रिटेल कैटेगरी में सर्वाधिक हलचल देखी गई और यह कैटेगरी 3 गुना से ज्यादा बुक हुई | एनआईआई कैटेगरी 1.89 गुना बुक हुई |

Arkade Developers

पब्लिक ऑफर में करीब 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) और बाकी 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित है | यह आईपीओ 410 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है | यह 3.2 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है |

read more : Bajaj Housing Finance IPO Allotment: अगर आपने भी किया है Bajaj Housing Finance के IPO में निवेश और कर रहे है अलोटमेंट का इन्तजार, तो ऐसे करे चेक !

आर्केड डेवलपर्स IPO प्राइस बैंड (Arkade Developers IPO Price Band)

Arkade Developers Company Details

कंपनी ने पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर (arkade developers ipo review) तय किया है, जहां निवेशक एक लॉट में 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं | रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 80 रुपये है |

read more : Kross Limited IPO GMP :गाडियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी का IPO खुल गया है जानें इसमें निवेश करे या नहीं !

Arkade Developers IPO GMP

arkade developers ipo subscription

बाजार विश्लेषकों के अनुसार आर्केड डेवलपर्स का IPO का वर्तमान GMP अनलिस्टेड मार्केट में 80 रुपये है, कैप प्राइस की तुलना में 62.5% अधिक है |

Arkade Developers Company Details

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जो मुंबई में उच्च-स्तरीय, सॉफिस्टिकेटेड लाइफ स्टाइल रेसिडेंशियल डेवलपमेंट करती है | कंपनी अधिग्रहित भूमि पर आवासीय भवनों का विकास/निर्माण और मौजूदा भवनों का रिडेवलपमेंट (arkade developers ipo is good or bad) भी करती है |

arkade developers ipo review

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के राजस्व में 184% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 142% की वृद्धि हुई | वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 635.71 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 122.81 करोड़ रुपये था |

आईपीओ के लिए शेयर आवंटन संभवतः 20 सितंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी के 24 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने की उम्मीद है |

read more : PN Gadgil Jewellers IPO GMP :पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का IPO दे रहा है कमायी के संकेत ,क्या आपको भी करना चाहिए निवेश !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top