भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. घटना अरूणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके की बताई जा रही है. पायलटों की तलाश जारी है.
भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. पायलटों की तलाश के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी साझा की.
गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया, ‘अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर के आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी. बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल एक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.’
Read also: भाजपा सांसद किरण खेर के विवादित बोल ‘जो बंदा मुझे वोट न डाले, उनको जाकर छित्तर फेरने चाहिए’