Army Helicopter Crash जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का 1 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में भारतीय सेना के अधिकारी भी सवार थे। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना की टीम पहुंच गई है।
News Jungal Desk: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के मढ़वा दच्छन इलाके में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। हादसे का पता चलते ही पुलिस और सेना की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में 2 से 3 लोग सवार थे।
इस हादसे में घायल 4 सैन्य अधिकारियों में 11 आरआर के कमांडिंग अधिकारी भी शामिल हैं। सेना ने सिर्फ एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। वहीं सेना ने अभी तक किसी के बलिदानी होने की पुष्टि नहीं की है। सेना के मुताबिक ध्रुव हेलीकाप्टर है और पायलट जख्मी है। इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित हैं। सेना ने किसी के बलिदानी होने की पुष्टि नहीं की है।
Read also: IPL 2023 से बाहर हुए Litton Das की जगह लेगा यह विस्फोटक बल्लेबाज