आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड, ‘देवदास’ और ‘लगान’ से जीते थे 4 नेशनल अवॉर्ड

मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. नितिन देसाई का शव मुंबई के नजदीक करजत में अपने एनडी स्टूडियो में संदिग्ध हाल में मिला है. नितिन देसाई का शव संदिग्ध हाल में मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उन्होंने सुसाइड किया है.

News Jungal Desk: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का हुआ निधन । वह 82 साल के थे. नितिन देसाई का शव मुंबई के नजदीक करजत में अपने एनडी स्टूडियो में संदिग्ध हाल में मिला है । नितिन देसाई का शव संदिग्ध हाल में मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है । लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उन्होंने सुसाइड किया है ।

बॉलीवुड से एक बार फिर गमगीन करने वाली खबर सामने आ रही है । मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन हो गया है । वह 82 साल के थे । नितिन देसाई का शव मुंबई के नजदीक करजत में अपने एनडी स्टूडियो में संदिग्ध हाल में मिला है । और उनके निधन की खबर सामने आने के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में है ।

नितिन देसाई का शव संदिग्ध हाल में मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उन्होंने सुसाइड किया है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है ।

मामले पर क्या बोले एसपी
रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘आज सुबह, नितिन देसाई का शव एनडी स्टूडियो में फांसी पर लटका हुआ पाया गया है । हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं ।

वित्तीय संकट से परेशान थे नितिन देसाई !
वहीं, ऐसा दावा किया गया है कि मशहूर आर्ट डायरेक्टर वित्तीय संकट में थे और उनका स्टूडियो ठीक से नहीं चल रहा था । और हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है ।

आर्ट डायरेक्शन में 4 बार मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
नितिन देसाई को चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है ।   इनमें साल 1999 में उन्हें डॉ. आम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है.  इसके साथ ही उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’ और ‘देवदास’ के लिए सम्मानित किया गया था. आखिरी बार उन्होंने ‘पानीपत’ फिल्म के लिए काम किया

2003 में की थी एनडी स्टूडियो की स्थापना
साल 2003 में उन्होंने एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी. जो करीब 43 एकड़ में फैला हुआ है. इसी स्टूडियो में भारत का पहला थीम पार्क भी बना हुआ है ।

सुपरहिट फिल्मों के सेट किए डिजाइन
नितिन ने 1989 में ‘परिंदा’ से एक आर्ट डायरेक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की और फिर उन्होंने पीछे नहीं देखा. ‘परिंदा’ के बाद 1942: ए लव स्टोरी (1993), खामोशी: द म्यूजिकल (1995), प्यार तो होना ही था (1998), हम दिल दे चुके सनम (1999), मिशन कश्मीर (2000), राजू चाचा (2000), देवदास (2002) शामिल हैं । और उन्होंने मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस. (2003), दोस्ताना (2008), और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010) में भी काम किया. एक आर्ट डायरेक्टर  के रूप में उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘पानीपत’ (2019) और “पौरशपुर’ (2020) थीं. पौरशपुर में उन्हें प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में श्रेय दिया गया था ।

सलमान खान की हर बड़ी फिल्में एनडी स्टूडियो में हुई शूट
सलमान खान की हर बड़ी फिल्में वांटेड, बॉडीगार्ड, प्रेम रतन धन पायो, किक, सब एनडी स्टूडियो शूट हुई हैं । और नीतिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान को नेचर के करीब रहकर शूट करना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए वो ये स्टूडियो चुनते हैं. कई सालों तक स्टूडियो की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह सलमान खान के बिग बॉस का घर था ।

Read also : नूंह हिंसा की आंच दिल्ली-UP तक? खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को किया अलर्ट… दिशा-निर्देश जारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top