News Jungal Media

एशिया कप का शेड्यूल हुआ तैयार, इस दिन होगा IND vs PAK मैच!

सूत्रों के अनुसार एशिया कप का शेड्यूल तैयार हो चुका है बस इसका आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा.

News Jungal Desk: एशिया कप का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जाएगा. इस बीच 4 मुकाबले मेजबान देश पाकिस्तान में खेले जाएंगे. वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 के बजाय वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, जिसका जल्द ही शेड्यूल सामने आने वाला है.

सूत्रों के अनुसार एशिया कप का शेड्यूल तैयार हो चुका है बस इसका आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा.

वहीं टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 2 सितंबर को होगी. दोनों टीमो के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में अगर भारत और पाकिस्तान क्वालीफाई करने में कामयाब रहता है तो सुपर 4 में इनकी एक बार फिर भिड़ंत देखने को मिलेगी. यहां भी दोनों टीमों को जीत मिलती है तो इनकी फाइनल मुकाबले में भी जंग देखने को मिलेगी.

30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
02 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
03 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
04 सितंबर: भारत बनाम नेपाल
05 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

सुपर 4 स्टेज का शेड्यूल

06 सितंबर: A1 बनाम B2
09 सितंबर: B1 बनाम B2
10 सितंबर: A1 बनाम A2
12 सितंबर: A2 बनाम B1
14 सितंबर: A1 बनाम B1
15 सितंबर: A2 बनाम B2
17 सितंबर: फाइनल

Read also: रेल यात्रा के दौरान जनरल डिब्बे के सामने लगेंगे ‘इकोनॉमी मील’ स्टॉल, 20 रुपये में पूड़ी-सब्जी, 3 रूपये में पानी

Exit mobile version