वर्तमान बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सोमवार को एनआईए की विशेष अदालत में प्रस्तुत हुईं है । तय समय से 2 घंटे लेट पहुंचने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से वह सुबह जग नहीं पाती हैं । स्पेशल कोर्ट में साल 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों की पेशी हुई थी ।
News jungal desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सोमवार को यहां एक विशेष एनआईए अदालत में पेश हुईं. मामले के सात आरोपियों में एक ठाकुर अपराह्न करीब दो बजे पहुंचीं थी । जबकि मामले के पांच अन्य आरोपी उनसे दो घंटे पहले ही अदालत में पेश हो चुके थे । और ठाकुर ने अदालत को बताया कि वह स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही हैं । जिसके चलते वह सुबह जल्दी नहीं जग पाती हैं । इसके बाद, अदालत ने आरोपी के बयान दर्ज करने के लिए मामले को तीन अक्टूबर के लिए मुल्तवी कर दिया है ।
अभियोजन ने 14 सितंबर को अदालत को बताया था कि मामले में साक्ष्य दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अभियोजन के किसी गवाह से और जिरह करने की जरूरत नहीं रह गई है । और साक्ष्य दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 के तहत आरोपियों के बयान दर्ज किये थे ।
केवल छह आरोपी- ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, मेजर (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी- सोमवार को अदालत में पेश हुए है ।
सुधाकर द्विवेदी उपस्थित नहीं थे और उनके वकील ने अदालत में पेश नहीं होने के लिए धार्मिक रस्मों का हवाला दिया तथा पेशी से छूट मांगी थी । अदालत ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया है । और द्विवेदी के खिलाफ 5,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया है ।
मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर उत्तर महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल से बंधे विस्फोटक में धमाका हो जाने पर छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 घायल हो गये थे. मामले की जांच शुरू में महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने की थी, जिसे बाद में 2011 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को हस्तांतरित कर दिया गया था ।
Read also : फतेहपुर से खागा जा रहे ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत चार लोग हुए घायल…