वकील एपी सिंह कहता हैं कि सीमा हैदर अब आप सीमा पार करके आ गई हैं तो अब इसको परिवक्वता के साथ निभा रही हैं. भारत-पाकिस्तान पहले एक ही थे. संस्कृति एक थी. सभी का खून शामिल है, यहां की मिट्टी में. किसी के बाप का ना तो हिंदुस्तान है, ना पाकिस्तान है. समाज को उसे एक्सेप्ट करना चाहिए ।
News Jungal Desk :– दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन से मिलने पहुंची पाकिस्तानी महिला प्रेमिका की कहानी सुर्खियां बटौर रही है । और लगातार मामला हर जगह छाया हुआ है । और पुलिस ने उसके प्रेमी सचिन और उसे गिरफ्तार किया था । लेकिन दोनों को बेल मिल गई है. अब दिल्ली के निर्भया कांड में दोषियों की पैरवी करने वाले वकील एपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है ।
सीमा हैदर पर वकील AP सिंह ने कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में प्यार को आगे बढ़ाया है. हीर-रांझा, लैला मजनू इनकी कहानियां हमें सुनी थी, इनका जब तलाक हो चुका था तो अब वह शादी कर सकती है. एपी सिंह ने कहा कि बच्चों को भी छोड़कर नहीं आई, जो लोग यह कहे कि इश्क तेरे अंजाम पर रोना आया, वे गलत हैं.
वकील एपी सिंह कहता हैं कि सीमा हैदर अब आप सीमा पार करके आ गई हैं तो अब इसको परिवक्वता के साथ निभा रही हैं । और भारत-पाकिस्तान पहले एक ही थे । और संस्कृति एक थी. सभी का खून शामिल है । और यहां की मिट्टी में. किसी के बाप का ना तो हिंदुस्तान है, ना पाकिस्तान है. समाज को उसे एक्सेप्ट करना चाहिए था ।
लोग उसे जासूस कह रहे हैं । प्यार और जंग में ये सब चलता है. जासूस कहना उचित नहीं है । आप जांच करिए. अंतरराष्ट्रीय कानून के ज़रिए वेरीफाई करिए. आज तकनीक से सब पता चल जाता है . । चेहरा मिलाओ, डीएनए मिलाओ. एपी सिंह कहते हैं कि अपने 4 बच्चों को लेकर तो जासूस भारत नहीं आएगी । अपने यहां तो हनी ट्रैप में लोग फंसने को तैयार बैठे हैं. वह सीमा हैदर को हर तरह से कानूनी मदद करेंगे. एपी सिंह ने कहा कि ज्योति मौर्या को एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने SDM बनाया, उसने अपने पति को छोड़ दिया. सीमा के मामले में उसका पति विदेश चला गया और तलाक दे दिया. ज़रूरत होगी तो हम जाएंगे या वो हमसे मिलने आ जाएंगी ।
Read also : नेपाल में हेलिकॉप्टर लापता होने से मचा हड़कंप, 5 विदेशी समेत 6 लोग थे सवार