सीमा और सचिन से पूछताछ में मिली जानकारी की जांच करेगी एटीएस, सीमा पर जासूस होने का शक..

Seema Haider : सीमा सचमुच में मोहब्बत की मारी है या मोहब्बत का नकाब पहने कोई पाकिस्तानी जासूस है, एजेंसियां इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगी हुई हैं. यूपी एटीएस को सीमा और सचिन से पूछताछ में कुछ खास सवालों का जवाब तलाशना है.

News Jungal Desk: सचिन के प्यार में भारत-पाकिस्तान सीमा को अवैध रूप से लांघकर आई सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को शक है. लगातार  सीमा और सचिन पर निगरानी बनाने के साथ उनसे समय-समय पर पूछताछ की जा रही है. इनपुट के आधार पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे से एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड) ने उनके निवास ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से पूंछतांछ के लिए सीमा और सचिन को अपने दफ्तर सेक्टर 58 पर लंबी पूछताछ की.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी तक कुछ अहम जानकारी जांच एजेंसी को हाथ लगी है. जैसे फोन से व्हाट्सएप चैट डिलीट होना, पाकिस्तान वाले सिम को सीमा ने कहा छिपाया या ठिकाने लगाया. फिलहाल चैट डिलीट वाला फोन फोरेंसिक लैब जाएगा. ताकि रिकवर करके सच्चाई का पता लगाया जा सके. मोहब्बत की नई पहचान बन चुकी सीमा की अपनी असली पहचान का पता लगाने के लिए नोएडा पुलिस की सिफारिश पर मामले की जांच यूपी एटीएस (उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड) को सौंप दी गई है ताकि मामले का सच सामने आ सके. अब एटीएस पूंछतांछ के दौरान दिए बयानों को परखेगी जो उसने अब तक दिए हैं.

दअरसल, जांच का दायरा पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक फैल चुका है, इसलिए इसकी जांच यूपी एटीएस को सौंपी गई है. आपको बता दें कि इन तीन देशों की सीमा के चलते सीमा के बारे में पता लगाना लोकल पुलिस के बस में नही था. जिसके चलते नोएडा पुलिस ने लख़नऊ हेड क्वार्टर को एक पत्र लिखा और सीमा के बारे मे पता लगाने के लिए सिफारिश की. जिसके चलते आतंक और आतंकियों की जांच करने वाली एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाइड) को ये जांच सौंपी दी गई है. उसी सिलसिले में आज मंगलवार को दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की. जिसमे कुछ जानकारी हाथ लगी है. व्हाट्सएप के चैट डिलीट को फोरेंसिक लैब से रिकवर करके सच्चाई का पता लगाया जाएगा.

सवाल, जिनके जवाब ढूंढने हैं

हम आपको बता दें कि सीमा सचमुच में मोहब्बत की मारी है या मोहब्बत का नकाब पहने कोई पाकिस्तानी जासूस है. इसके अलावा यूपी एटीएस को सीमा और सचिन से पूछताछ में कुछ खास चीजों के बारे में पता लगाना है. जैसे सीमा-सचिन की पहली मुलाकात क्या सच में पब्जी गेम पर हुई थी? सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था. सचिन से मिलने और भारत तक आने के लिए सीमा ने कितने मोबाइल और सिमकार्ड का प्रयोग किया था? सोशल मीडिया पर इसके कितने एकाउंट है. व्हाट्सएप पर क्या-क्या चैट हुई है? पाकिस्तान में सीमा कहां रहती थी.

Read also: INDIA के नाम से जाना जाएगा विपक्षी गठबंधन, मुंबई में होगी अगली बैठक…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top