News Jungal Media

Chandigarh: बीच सड़क पर किया हमला, युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, पेट समेत कई जगह मिले घाव…

मौके पर मौजूद 41 वर्षीय रमेश चंद जोशी ने बताया कि सेक्टर- 38 वेस्ट स्थित उनके पेट्रोल पंप के सामने ही कुछ लोग एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे और उसपर चाकू से जानलेवा हमला भी कर रहे थे।

News jungal desk: चंडीगढ़ के मलोया थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में एक युवक को दौड़ाते हुए करीब चार-पांच बदमाशों ने चाकू और तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार रात सेक्टर-38 वेस्ट के पेट्रोल पंप के सामने उस की है , जब स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास कच्चे रास्ते से भागता आया एक घायल मदद की गुहार लगाने लगा। 

युवक की पिटाई और चाकू से हो रहे हमले को देख एक जांबाज उसे बचाने के लिए पहुंच गया। बीचबचाव के दौरान जब उसने शोर मचाया और पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों को वहां आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान युवक को सेक्टर- 16 अस्पताल पहुंचाया गया । जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घायल बंटी डड्डूमाजरा का रहने वाला है।  

फिलहाल घायल के बेहोश होने के चलते पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है। मलोया थाना पुलिस पड़ताल करने में लगी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि लहुलूहान हालत में पीड़ित दौड़ते हुए आया। उसके शरीर पर घाव के निशान थे। ऐसा लग था कि उस पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था। जिस दौरान पीड़ित बचने के लिए दौड़ते हुए आ रहा था और आरोपी उसका पीछा कर रहे थे। युवक के पेट, बाजुओं और कई अन्य जगह घाव के निशान हैं।

मौके पर उपस्तित लोगो ने पुलिस को दी सूचना 
मौके पर मौजूद 41 वर्षीय रमेश चंद जोशी ने बताया कि सेक्टर- 38 वेस्ट स्थित उनके पेट्रोल पंप के सामने कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर रहे थे। बीचबचाव कर पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई। 

डड्डूमाजरा के रहने वाले है घायल बंटी और हमलावर
सूत्रों के मुताबिक पता चला कि आरोपियों ने पीड़ित पर यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया है। वारदात में घायल बंटी और हमलावर आरोपी डड्डूमाजरा के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने करीब-करीब सभी हमलावरों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। हालांकि घटना में पीड़ित के पीजीआई में बेसुध होने के चलते पुलिस फिलहाल उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से होगा खुलासा
पेट्रोल पंप के सामने कोई घटना को लेकर पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है जिससे आरोपियों के खिलाफ और पुख्ता सबूत एकत्र किए जा सके। पुलिस ने घटनास्थल से प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

सेक्टर-38 वेस्ट पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति पर कुछ लोगों द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना मिली है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, बेसुध होने के चलते पुलिस बयान दर्ज नहीं कर पाई है। प्राथमिक जांच में मामला रंजिश का निकाल कर आया है। हमलावरों की पहचान कर ली है। घायल के होश में आते ही बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। 

Read also: 68 साल में हरीश साल्वे ने रचाई तीसरी शादी,अंबानी सहित कई करीबी दोस्त हुए शामिल

Exit mobile version