फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ की बेईमानी? पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा

India vs Australia, WTC Final 2023: पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने सनसनीखेज दावा पेश किया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद इस क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है. पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट भी गेंद से छेड़छाड़ करके हासिल किए है.

News Jungal Desk: क्या ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गेंद के साथ टेम्परिंग की? क्या विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को गेंद से छेड़छाड़ करके आउट किया गया? ये दावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासिल अली ने पेश किया है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की थी, जिसपर किसी की नजर नहीं जा सकी। विराट कोहली के साथ ही चेतेश्वर पुजारा के विकेट बॉल से छेड़छाड़ के बाद ही गिरे थे.

अपने YouTube चैनल पर बासित अली ने दावा किया कि 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने गेंद के साथ छेड़छाड़ किया था. और इसी के दम पर उन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट भी हासिल किए. बासित ने आगे यह भी कहा कि वो ये देखकर हैरान है कि किसी का भी इस तरफ ध्यान ही नहीं गया. बता दें कि पहली पारी में पुजारा और कोहली को एक के बाद एक कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क ने आउट किया था.

ऑस्ट्रेलिया ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की: बासित
बासित अली ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, “सबसे पहले तो मैं उन लोगों के लिए तालियां बजाना चाहता हूं जो कॉमेंट्री बॉक्स से मैच देख रहे हैं और साथ ही अंपायर के लिए भी. ऑस्ट्रेलिया ने यकीनन तौर पर बॉल टेम्परिंग की है और कोई भी इसकी बात नहीं कर रहा है. कोई भी बैटर इससे हैरान नहीं है आखिर यहां चल क्या रहा है? इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि बल्लेबाज गेंद को छोड़ते समय क्लीन बोल्ड हो रहे हैं. चलिए आपको सबूत भी देता हूं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 54वें ओवर तक, जब शमी बोलिंग कर रहे थे, गेंद की चमक बाहर की तरफ थी और स्टीव स्मिथ के लिए गेंद इनस्विंग हो रही थी. गेंद रिवर्स स्विंग नहीं हो रही थी. रिवर्स स्विंग तब होती है, जब गेंद की साइन अंदर की तरफ होती है और गेंद भी अंदर आए.”

‘भारतीय पारी के 18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की’
बासित ने कोहली और पुजारा के आउट होने का उदाहरण देते हुए आगे कहा, “18वें ओवर के दौरान अंपायर रिचर्ड केटलब्रो के कहने पर गेंद में बदलाव किया गया था. इसी वक्त ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ की और भारत का स्कोर 30/2 से 71/4 पहुंच गया.”

इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा, “16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखिए. विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए, उस गेंद की साइन पर ध्यान दीजिए. मिचल स्टार्क ने हाथ में गेंद ले रखी थी और उसकी चमक वाला हिस्सा बाहर की तरफ था. लेकिन गेंद दूसरी तरफ कैसे घूम रही थी. जडेजा गेंद को ऑन-साइड पर मार रहे थे लेकिन बॉल पॉइंट के ऊपर से जा रही थी. क्या अंपायर्स अंधे हो गए थे? भगवान ही जानता है कि वो कौन लोग बैठे हैं, जो इतनी आसान सी चीज को देख नहीं पा रहे हैं.”

पुजारा गेंद छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए जबकि विराट कोहली मिचेल स्टार्क की एक बाउंसर पर कैच आउट हो गए. पहले भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बॉल टेम्परिंग के कारण सजा भुगतनी पड़ी थी. 2018 के सैंडपेपर गेट कांड में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ पर 1 साल का बैन तक लगा था.

Read also: पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरी की PhD, कांग्रेस पर किया शोध, गिनाए पतन के कारण

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *