Avani Lekhara at Paris Paralympics 2024: अवनी लेखरा ने जीता पहला गोल्ड!

Avani Lekhara News: स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) कैटेगरी में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है | वहीं, मोना अग्रवाल (mona agarwal) ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा है |

Avani Lekhara News

भारत की स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है | अवनी ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता है | महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) कैटेगरी (SH1 paralympics) में अवनी ने पहला स्थान हासिल किया |

Paris Paralympics 2024

वहीं, भारत की एक और पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज (mona agarwal wins bronze) पर निशाना साधा | मोना का फाइनल में स्कोर 228.7 रहा जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक मिला | वहीं, अवनी ने सोने का तमगा हासिल कर पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया | अवनी ने फाइनल में 249.7 स्कोर (avani lekhara score) किया | अवनी ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था |

625.8 स्कोर संग फाइनल में ली थी जगह

टोक्यो पैरालंपिक (avani lekhara tokyo paralympics) की गोल्ड मेडलिस्ट टॉप भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) के क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में एंट्री मारी थी | पिछले एक साल से शानदार लय में चल रही |

avani lekhara and mona agarwal

मोना अग्रवाल ने भी पाँचवे स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई (mona agarwal qualification) किया | गत चैंपियन अवनी ने 625.8 का स्कोर किया और वह इरिना शचेतनिक से पीछे रहीं | इरिना ने 627.5 के स्कोर के साथ पैरालंपिक क्वालिफिकेशन दौर में नया रिकॉर्ड कायम किया |

मोना अग्रवाल का क्वालीफिकेशन स्कोर 623.1 रहा

अपने पहले पैरालंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही दो बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मोना अग्रवाल ने 623.1 का स्कोर (mona agarwal qualification score) किया |

mona agarwal qualification score

अवनी तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद देश की सबसे अधिक सुर्खियाँ बटोरने वाली पैरा खिलाड़ी बनी थीं | उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक (mona agarwal medels) जीता था |

क्या है एसएच1 कैटेगरी?

पेरिस पैरालंपिक 2024

निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी (sh1 category) में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बाँहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है |

ये भी पढ़े: Paris Paralympics 2024 Schedule :जानें आज से शुरू हो रहे पैराओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी की पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top