Avtar Singh Khanda Died: UK में तिरंगे का अपमान, अमृतपाल का खास- अवतार सिंह खांडा की मौत

 अवतार सिंह खांडा पर सिख युवकों को जिंदा बम बनाने और आईईडी से निपटने के लिए ट्रेनिंग देने का भी आरोप है. खांडा कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की लंदन इकाई का प्रमुख था और केएलएफ आतंकवादी कुलवंत सिंह खुखराना का बेटा था

News Jungal Desk : भारत के पंजाब में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की ब्रिटेन में मौत हो गई.है । उनकी मौत का कारण ब्लड कैंसर था और सूत्रों ने बोला कि ब्रिटेन स्थित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख की बर्मिंघम सिटी अस्पताल में गुरुवार को करीब 12:45 बजे (IST) मौत हो गई है खांडा लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मास्टरमाइंड भी था ।

बुधवार को रक्त कैंसर का पता चलने के बाद खांडा को लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था । और जहां उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट) पर रखा गया था । सूत्रों ने बताया कि कैंसर के कारण थक्का फटने से खांडा के शरीर में जहर फैल गया था ।

अवतार सिंह खांडा ने ही अमृतपाल को तैयार किया था और ‘वारिस पंजाब दे’ के संस्थापक दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद इसके नेता के रूप में पंजाब में उसे आगे बढ़ाया था. । और खांडा को लंदन में स्थित दूतावास में भारत का राष्ट्रीय ध्वज नीचे खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।

सिख युवकों को जिंदा बम बनाने और आईईडी से निपटने के लिए ट्रेनिंग देने का आरोपी खांडा ब्लड कैंसर के शुरुआती चरण में था । और खांडा कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की लंदन इकाई का प्रमुख था और केएलएफ आतंकवादी कुलवंत सिंह खुखराना का बेटा भी था ।

अमृतपाल को 23 अप्रैल को पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया गया था । और उस पर और उसके सहयोगियों पर वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या का प्रयास करने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक मामलों के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Read also : देश में कब से होगी बारिश, ‘बिपरजॉय’ ने बिगाड़ा मॉनसून का मिजाज , IMD ने तारीख सहित दिया अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *