Site icon News Jungal Media

अयोध्या : श्रीराम मन्दिर निर्माण के दौरान खुदाई से निकली अति प्राचीन मुर्तियां,ट्रस्ट ने जारी की फोटो

सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद से श्रीराम मन्दिर निर्माण कार्य जारी है । जिसकी जिम्मेदारियां श्रीराम ट्रस्ट क्षेत्र निभा रहा है ।  ट्रस्ट मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी लगातार ट्विटर व प्रेस कॉंफ्रेंस के जरिए देता रहता है.

News Jungal Desk : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी जिम्मेदारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निभा रहा है. ट्रस्ट मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी लगातार ट्विटर व प्रेस कॉंफ्रेंस के जरिए देता रहता है. इसी क्रम में राम मंदिर से जुड़ी एक बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने एक बड़ी जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मंदिर निर्माण कार्य के दौरा हो रही खुदाई में कुछ प्राचीन मूर्तिया निकली हैं. फोटो में दिख सकता है कि यह मूर्तियां पत्थर की हैं. जिसमें कुल कलाकृतियां खंडित मूर्ति और कुल कुछ खंबे दिख रहे हैं. इन सभी मूर्तियों को ट्रस्ट द्वारा सुरक्षित स्थान पर रखा दिया गया है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिर परिक्षेत्र में खुदाई के दौरान हिंदू धर्म के देवी देवी देवाओं की मूर्तियां निकली हों. इसके पहले भी इस तरह की मूर्तियां निकलती रही हैं.

यह भी पढ़े : योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक खत्म, 15 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, देखें लिस्ट

Exit mobile version