News Jungal Media

रामपुर में बोले आजम खान- ये चाहते हो कि कोई आकर मेरी कनपटी पर गोली मारकर चला जाए

अतीक और अशरफ की हत्‍या के बाद अब नाम ल‍िए ब‍िना आजम खान ने न‍िकाय चुनावों में जन सभा को संबोध‍ित करते हुए कहा क‍ि मेरे चाहने वालों से आप क्या चाहते हो? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली मारकर चला जाए।

News Jungal Desk: स्थानीय निकाय चुनाव में सपा नेता आजम खान ने रामपुर में एक जनसभा को संबोध‍ित करते हुए बड़ा बयान द‍िया है। आजम खान ने कहा क‍ि आप मुझसे, मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से क्या चाहतो हो? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए, बस इतना ही तो रह गया है। बचा लो आज भी, निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो। आपको कुछ नहीं देना है सिर्फ अपने आप को हौसला देना है। जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ कि आगे बढेंगे, वापस नहीं जाएंगे। वोट डालेंगे, ये हमारा पैदाइशी हक है।

Read also: गैंगस्टर मामले में मुख्‍तार अंसारी को 10 साल की कैद और 5 लाख का जुर्माना

Exit mobile version