Site icon News Jungal Media

आजमगढ़ : रात को घर में सोए थे बुजुर्ग दंपत्ति,सुबह खून से लथपथ मिली लाश

 पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ फिल्ड यूनिट मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रही है. परिजनों से घटना की जानकारी ली गई है, जिसमें हत्या से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

News Jungal Desk : यूपी के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव में देर रात डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया था । जहां गांव में स्थित अंडरपास के पास रविवार की रात वृद्ध दंपत्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है । सुबह लोगों ने दोनों का रक्तरंजित शव देखा तो गांव में सनसनी फ़ैल गई थी । घटनास्थल पर चारों ओर खून फैला था । इस खौफनाक वारदात से पूरा गांव सहम उठा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई है ।

बताते चले कि शहर के सिधारी क्षेत्र के रहने वाले विश्वनाथ सोनकर (82) लगभग 12 वर्ष से निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा गांव स्थित मकान में रह रहे थे । रविवार रात विश्वनाथ व उनकी पत्नी संचार खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी । और देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दंपती को मौत के घाट उतार दिया है । सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया था ।

घटनास्थल का नजारा देख लोग सहम गए थे । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. है । पुलिस फॉरेंसिक टीम आदि के साथ जांच की कवायद में जुटी है । मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ फिल्ड यूनिट मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रही है । और परिजनों से घटना की जानकारी ली गई है । जिसमें हत्या से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं । इसके बाद टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।

Read also : झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर लगा 9 घंटे तक लंबा जाम,नवजात की मौत

Exit mobile version