Site icon News Jungal Media

BA-LLB की छात्रा ने गंगा बैराज में कूदकर की आत्महत्या

कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र में एलएलबी की छात्रा ने गंगा बैराज में कूदकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि बेटी दो दिन से गुमशुम थी।

News Jungal Desk:कानपुर नवाबगंज थानाक्षेत्र के गंगा बैराज में शनिवार सुबह BA LLB की छात्रा ने कूदकर जान दे दी। आनन-फानन में गोताखोरों ने छात्रा को निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस नवाबगंज पुलिस ने आईडी कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

मृतका की पहचान बर्रा-8 सी ब्लॉक निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा की बेटी अंजली विश्वकर्मा (20) के रूप में हुई है। अंजलि कानपुर के Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University के अटल बिहारी बाजपेई स्कूल ऑफ लीगल की BA-LLB की छात्रा थी। post mortem house पहुंचे पिता ने बताया कि बेटी दो दिनों से गुमशुम थी।

दरअसल बता दे की किसी से बात भी नहीं कर रही थी और रोज की तरह खाना-पीना या फिर सामान्य तरीके से घर में नहीं थी। ज्यादा समय फोन में लगी रहती थी। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल के आधार पर छात्रा के आत्महत्या करने की कारणों की जांच की जा रही है।

Read also: पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरी की PhD, कांग्रेस पर किया शोध, गिनाए पतन के कारण

Exit mobile version